Maharashtra Politics News : बतौर उपमुख्यमंत्री शपथ लेने का रिकार्ड बना चुके अजित पवार के समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री के रुप में देखने की अपनी इच्छा पोस्टर-बैनर के माध्यम से व्यक्त करते रहते हैं। अजित के जन्मदिन के मौके पर राज्य में ऐसे पोस्टर लगे ही साथ ही अजित गुट के प्रवक्ता विधायक अमोलमिटकरी के ट्विट पर शिवसेना (शिंदे) नाराजगी जताई है। शनिवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार के जन्मदिन के मौके पर विधान परिषद सदस्यमिटकरी ने एक ट्विट किया कि “मैं अजित अनंतराव पवार महाराष्ट्र (Maharashtra Politics) के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेता हूं…. जल्द’
मिटकरी का यह बयान शिवसेना (शिंदे) गुट (Maharashtra Politics) को नागवार लगा। शिवसेना (शिंदे) गुट के प्रवक्ता नरेश म्हस्के ने मिटकरी को ट्विटर पर जवाब देते हुए कविता के लहजे में कहा कि”सरकार जोरदार काम कर रही है, ऐसे में मिठे में नमक डालने का काम क्यों कर रहे हो। ट्रिपल इंजन की सरकार तेजी से विकासकार्य कर रही है। तुम इसमें पैर अड़ाना बंद कर दो।’ शिवसेना (शिंदे) गुट के दूसरे प्रवक्ता संजीव भोर पाटील ने कहा कि मिटकरी अजित दादा को मुख्यमंत्री बनाने में कुछ ज्यादा ही जल्दबाजी दिखा रहे हैं। हम महा गठबंधन के घटक दल हैं। इस लिए मिटकरी को तारतम्य बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मिटकरी की हालत उस उतावले दुल्हे जैसी है जो जल्दबाजी में सिर की बजाय घुटने में सेहरा बांध लेता है।
पोस्टर लगाने से कोई नहीं बनता मुख्यमंत्री : मुश्रीफ
मुख्यमंत्री (Maharashtra Politics) पद को लेकर हो रही पोस्टरबाजी पर अजित गुट के मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा कि पोस्टर लगाने से कोई मुख्यमंत्री नहीं बनता। इसके लिए 145 विधायकों की जरुरत पड़ती है। यह बात अजित पहले ही कह चुके हैं। जन्मदिन के मौके पर बहुत से लोग अपने मन की बात इस तरह व्यक्त करते रहते हैं।इसके पहले शिंदे सरकार में बतौर उपमुख्यमंत्री शामिल होने के बाज अजित ने कहा था कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं ताकि जनता के कल्याण के लिए उनके पास जो योजनाएं हैं उसे लागू कर सकें।