Madhya Pradesh Tomato Production : लाल सोना बना मध्य प्रदेश, देश का सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य, किसानों ने रचा नया इतिहास

Bhopal News : मध्यप्र देश ने कृषि क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए देश का सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य (Madhya Pradesh Tomato Production) बनने का गौरव हासिल किया है। सब्जी उत्पादन के मामले में प्रदेश अब राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे स्थान पर है, जहां किसानों ने कुल 12 लाख 85 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न सब्जियों की खेती की है।

इनमें सर्वाधिक उत्पादन टमाटर का है — वर्ष 2024-25 में 1,27,740 हेक्टेयर क्षेत्र में टमाटर की खेती की गई है, जिससे 36 लाख 94 हजार 702 मीट्रिक टन की संभावित पैदावार अनुमानित है। पिछले चार वर्षों में प्रदेश में टमाटर (Madhya Pradesh Tomato Production) के रकबे में 16,776 हेक्टेयर की वृद्धि हुई है। यह वृद्धि इस बात का प्रमाण है कि किसानों में टमाटर उत्पादन के प्रति रुचि और आत्मविश्वास लगातार बढ़ रहा है।

प्रदेश के टमाटर की खपत केवल स्थानीय बाजार तक सीमित नहीं है। इसकी बड़ी मांग महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh Tomato Production) जैसे पड़ोसी राज्यों में भी है। किसानों की मेहनत और सरकार की नीतियों के परिणामस्वरूप टमाटर की औसत उत्पादकता 28.92 मीट्रिक टन प्रति हेक्टेयर तक पहुँच गई है, जो देश में सबसे अधिक है।

इसे भी पढ़ें :  Anand Mahindra : आनंद महिंद्रा बोले- गर्व है स्वदेशी चैट ऐप पर! Zoho फाउंडर ने दिया दिल छू लेने वाला जवाब

उद्यानिकी क्षेत्र में नई दिशा

राज्य सरकार किसानों को टमाटर बीज पर 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान कर रही है। साथ ही, टमाटर आधारित लघु उद्योगों और PMFME योजना के माध्यम से (Madhya Pradesh Tomato Production) से जुड़े किसानों को फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने में प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इससे प्रदेश में ग्रामीण स्तर पर रोजगार सृजन और कृषि मूल्यवर्धन को बल मिला है।

अनूपपुर बना “लाल टमाटर” का हब

मध्यप्रदेश का अनूपपुर जिला अब टमाटर उत्पादन का नया केंद्र बनकर उभरा है। जिले के 15 हजार किसानों ने इस वर्ष 1 लाख 40 हजार मीट्रिक टन टमाटर की रिकॉर्ड पैदावार की है।
जिले के जैतहरी, अनूपपुर और पुष्पराजगढ़ क्लस्टरों में हाइब्रिड और स्थानीय किस्मों के टमाटर की खेती व्यापक रूप से की जा रही है।

राज्य सरकार द्वारा बीज, ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली पर 50 प्रतिशत अनुदान मिलने से किसानों (Madhya Pradesh Tomato Production) की लागत कम हुई है और लाभ में वृद्धि हुई है। अनूपपुर का टमाटर अब शहडोल, रीवा, सतना, रायपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर और महाराष्ट्र तक भेजा जा रहा है, जिससे किसानों को न केवल बेहतर बाजार उपलब्ध हो रहा है, बल्कि औसत लाभ भी बढ़ा है।

इसे भी पढ़ें : Citroen Aircross X : 5-स्टार सेफ्टी… धांसू फीचर्स! 8.29 लाख में क्रेटा और विटारा को टक्कर देने आई नई SUV

किसानों की आमदनी में हुई रिकॉर्ड वृद्धि

उद्यानिकी विभाग द्वारा स्थानीय स्तर पर विपणन सुविधाएँ विकसित की गई हैं, जिससे किसानों को सीधे खरीदारों (Madhya Pradesh Tomato Production) से जुड़ने का अवसर मिल रहा है। टमाटर की खेती में प्रति हेक्टेयर लगभग 50 से 60 हजार रुपये की लागत आती है, जिसके बदले किसानों को डेढ़ से दो लाख रुपये तक का मुनाफा प्राप्त हो रहा है। प्रति एकड़ के हिसाब से यह लाभ एक लाख रुपये तक पहुँच गया है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है।

इसे भी पढ़ें : Weather Alert : छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 3 दिन तक झमाझम बारिश के आसार

टमाटर के साथ प्रदेश की पहचान भी लाल

मध्यप्रदेश में टमाटर, धनिया और लहसुन का उत्पादन देश में प्रथम स्थान पर है। यह उपलब्धि किसानों की मेहनत, अनुकूल जलवायु, और (Madhya Pradesh Tomato Production) के तहत सरकार की सतत प्रयासों का परिणाम है। राज्य में उद्यानिकी फसलों का कुल रकबा 26 लाख 91 हजार हेक्टेयर है, जिसमें से 12 लाख 40 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सब्जी उत्पादन होता है — कुल 245 लाख 98 हजार मीट्रिक टन सब्जियों के उत्पादन के साथ मध्यप्रदेश आज कृषि नवाचार और उत्पादकता का प्रतीक बन चुका है।