Friday, November 22, 2024

LSG vs RR : आरआर का विजय रथ रोकने में लखनऊ भी नाकाम, राजस्थान का प्लेआफ फाइनल

LSG vs RR Live Score : आईपीएल 2024 सीजन की सबसे ताकतवर टीम साबित हो रही राजस्थान रॉयल्स ने अपना दमखम बरकरार रखा है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान ने सीजन के अपने 9वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs RR) को उसके ही घर में 7 विकेट से हरा दिया.

ads1

इसके साथ ही राजस्थान की प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की हो गई. लखनऊ से मिले 197 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने सैमसन और ध्रुव जुरेल की जबरदस्त शतकीय साझेदारी के दम पर हासिल कर लिया और सीजन में 8वीं जीत दर्ज की. कप्तान सैमसन ने एक बेहतरीन छक्के के साथ फिनिशिंग टच लगाया.

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शनिवार 27 अप्रैल की शाम एक ऐसा मैच दिखा, जो IPL 2024 के पिछले करीब चार-पांच दिनों में खेले गए मुकाबलों से एकदम अलग साबित हुआ. इस मुकाबले से पहले लगातार 5 मैचों में दोनों पारियों में 200 से ज्यादा रन बने और जमकर छक्के-चौके लगे, लेकिन इकाना स्टेडियम में इस सीजन में 200 रनों के स्कोर का इंतजार इस बार भी खत्म नहीं हुआ.
राहुल-हुड्डा को छोड़कर सब फेल

लखनऊ (LSG vs RR) को उसके होम ग्राउंड में हराना आसान काम नहीं रहा है क्योंकि टीम अपनी दमदार गेंदबाजी की बदौलत छोटे स्कोर भी डिफेंड करने में सफल रही थी. लेकिन पिछले कुछ मैचों में उसका ये सिलसिला पूरी तरह से टूट गया.

इस मैच में लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही थी और 2 ओवरों में 11 रन तक ही क्विंटन डिकॉक और मार्कस स्टोइनिस आउट हो गए थे. यहां से कप्तान केएल राहुल (76) और दीपक हुड्डा (50) ने बेहतरीन वापसी कराई. दोनों ने मिलकर 115 रनों की साझेदारी की.

राहुल ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि हुड्डा ने भी 30 गेंदों में इस सीजन की अपनी पहली फिफ्टी लगाई. हालांकि इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका.

निकोलस पूरन की नाकामी लखनऊ के लिए असली परेशानी साबित हुई, जो सिर्फ 11 रन बना सके. राहुल के आउट होने के बाद आखिरी 16 गेंदों में सिर्फ 23 रन बने. सबसे ज्यादा हैरानी की बात जो रही और शायद लखनऊ की हार की वजह भी बनी, वो थे पूरी पारी में लगे सिर्फ 2 छक्के, जो राहुल के बल्ले से निकले.

सैमसन-जुरेल की लाजवाब पार्टनरशिप : राजस्थान (LSG vs RR) के लिए जॉस बटलर (34) और यशस्वी जायसवाल (24) ने तेज शुरुआत की, जिसने टीम के लिए अच्छी बुनियाद तैयार की. हालांकि पावरप्ले के अंत में 3 गेंदों के अंदर ही बटलर और जायसवाल आउट हो गए.

वहीं इस सीजन में जोरदार शुरुआत करने वाले रियान पराग भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और इस तरह 9वें ओवर में ही 78 रन तक राजस्थान के 3 विकेट गिर गए थे. लखनऊ के गेंदबाज लगाम कसने लगे थे. यहां से कप्तान सैमसन (71 नाबाद) ने पारी को संभाला और उन्हें साथ मिला ध्रुव जुरेल (52 नाबाद) का, जो इस सीजन में कुछ खास नहीं कर सके थे.

दोनों की शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन उन्होंने विकेट पर टिकने में भलाई समझी. फिर जुरेल ने हाथ खोलने शुरू किए और कुछ बाउंड्री बटोरी. फिर धीरे-धीरे सैमसन ने भी अपनी ताकत दिखाई.

हालांकि इस दौरान यश ठाकुर ने सैमसन का एक आसान सा कैच छोड़ दिया और इसका फायदा राजस्थान ने उठाया. सैमसन ने 28 गेंदों में अर्धशतक जमाया, जबकि जुरेल ने 31 गेंदों में अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी जमाई. दोनों ने 121 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर 19वें ओवर में राजस्थान को जीत दिलाई.

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular