IPL Live Score, LSG vs DC : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-26 में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs DC) को छह विकेट से हरा दिया. शुक्रवार (12 अप्रैल) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में दिल्ली को जीत के लिए 168 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 18.1 ओवर में हासिल कर लिया.
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की लखनऊ सुपर जायंट्स पर यह पहली जीत है. इससे पहले दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ लगातार तीन मैच गंवाए थे. साथ ही दिल्ली ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 160 या उससे ज्यादा रनों के टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा किया.
दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेक फ्रेजर-मैकगर्क रहे. अपना डेब्यू आईपीएल मैच खेल रहे जेक ने 35 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच छक्के और दो चौके शामिल रहे. जेक और कप्तान ऋषभ पंत के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की पार्टनरशिप हुई जिसने लखनऊ की उम्मीदें तोड़ दीं. पंत ने 24 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. पृथ्वी शॉ ने भी 32 रनों की पारी खेली.
Victory in Lucknow for the @DelhiCapitals 🙌
A successful chase power them to their second win of the season as they win by 6⃣ wickets!
Scorecard ▶️ https://t.co/0W0hHHG2sq#TATAIPL | #LSGvDC pic.twitter.com/6R7an9Cy8g
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2024
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने सात विकेट पर 167 रन बनाए. लखनऊ के लिए आयुष बडोनी ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली. आयुष ने 35 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक सिक्स लगाया. आयुष ने अरशद खान (20*) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 73 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की, जिसने लखनऊ को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
बता दें कि लखनऊ के एक समय 94 रनों पर ही सात विकेट गिर चुके थे. कप्तान केएल राहुल ने भी 39 और क्विंटन डिकॉक ने 19 रनों का उपयोगी योगदान दिया. दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. वहीं खलील अहमद को दो सफलता हासिल हुई.
Victory in Lucknow for the @DelhiCapitals 🙌
A successful chase power them to their second win of the season as they win by 6⃣ wickets!
Scorecard ▶️ https://t.co/0W0hHHG2sq#TATAIPL | #LSGvDC pic.twitter.com/6R7an9Cy8g
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2024
इस मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कॉम्बिनेशन में बड़े बदलाव किए. स्पिनर कुलदीप यादव इंजरी से उबरकर प्लेइंग-11 में लौटे. वहीं तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, कैरेबियाई क्रिकेटर शाई होप और ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को भी मौका मिला. दूसरी ओर लखनऊ के लिए तेज गेंदबाज मयंक यादव इंजरी के चलते यह मैच नहीं खेल पाए. मयंक की जगह अरशद खान को चांस मिला.
𝗪𝗔𝗧𝗖𝗛 𝗢𝗡 𝗟𝗢𝗢𝗣! 🔄 😍
Kuldeep Yadav straight away unveiling his magic!👌👌
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #LSGvDC | @imkuldeep18 pic.twitter.com/pzfIQYpqnA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2024
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें उसे दो में जीत मिली. दूसरी ओर लखनऊ ने पांच में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है. देखा जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में अब तक चार मैच खेले गए हैं. इस दौरान तीन मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत हासिल की है. जबकि ये मुकाबला दिल्ली ने जीता.