Friday, November 22, 2024

LPG Gas Cylinder : 500 रुपए में कब मिलेगा गैस सिलेंडर, सीएम साय ने बताया….

Chhattisgarh News : सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में जल्द 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलने की बात कही है। भूमिहीन श्रमिकों को आर्थिक सहायता भी सरकार देगी। बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने बताया कि मोदी की अन्य गारंटी को जल्द पूरी करेंगे। बैठक के बाद सांसद बृजमोहन अग्रवाल बोले- पंचायत से पार्लियामेंट तक बीजेपी रहनी चाहिए।

ads1

इससे पहले बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लता उसेंडी को मंत्री बताया। हालांकि बाद में भूल सुधार की, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि अभी मंत्री बनी नहीं है। इसके बाद हॉल में तालियां बजने लगीं। मुस्कुराकर खट्टर बोले, मंत्री बनाने की बात से उत्साह आया होगा चलिए अच्छी बात है।

रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में बुधवार को हुई इस बैठक में प्रदेशभर से 1500 से ज्यादा नेता शामिल हुए। मीटिंग में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। इसके साथ ही लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में कामकाज का रिव्यू किया गया। इसकी रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजनीतिक प्रस्ताव पास किए गए जिसमें कार्यकर्ताओं को संदेश दिया गया है कि पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक बीजेपी रहनी चाहिए इस संदेश के साथ कार्यकर्ताओं को नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है हम फिर से जनता के सामने खड़े होंगे हाथ जोड़कर वोट मांगेंगे, अपनी सरकार के कामों के दम पर वोट मांगेंगे और हम लोग आने वाले समय में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव में जीत कर सामने आएंगे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular