Tuesday, October 15, 2024

Lightning Strike Deaths : आसमानी आफत का कहर, सात की गई जान, तीन घायल

BalodaBazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोगों की मौत (Lightning Strike Deaths) हो गई। घटना में तीन लोग घायल हो गए। इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी तालाब के पास एक पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहतरा (लटुवा) गांव का है।

ads1

जानकारी के मुताबिक, गांव के कुछ लोग रविवार की दोपहर तालाब किनारे पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदला और आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में 10 लोग आ गए जिसमें 7 लोगों की मौके पर मौत (Lightning Strike Deaths) हो गई। जबकि तीन लोग घायल हैं। घायलों को बलौदाबाजार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा भी जिला अस्पताल पहुंचे और लोगों को ढांढस बंधाया।

मंत्री ने कलेक्टर से ली घटना की जानकारी : राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी से पूरी जानकारी ली और घटनास्थल जाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही कलेक्टर को कल ही मृतक के परिजन को चार चार लाख रुपये मुआवजा राशि देने के निर्देश दिए। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में बेहतर इलाज प्रबंधन करने के निर्देश भी दिए।

मृतक व घायलों के नाम : आकाशीय बिजली ​की चपेट में आने से सुरेश साहू, संतोष साहू, पप्पू साहू, पोखाराम विश्वकर्मा, थानेश्वर साहू, देवदास, विजय साहू की मौके पर मौत हो गई। वहीं चेतन साहू, बिंदराम साहू और​ ​​बिसंभर साहू घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। घटना के बाद बड़ी संख्या में गांववाले जिला चिकित्सालय पहुंचे हैं। सात लोगों की मौत से गांव में मातम पसर गया।

Most Popular