Friday, November 22, 2024

Land Subsidence : इस गांव में आधी रात 5 फीट तक धंस गई ज़मीन, मची अफरा तफरी

Korba News :  कोरबा के सीमावर्ती क्षेत्र पसान में जमीन धंसने (Land Subsidence) की घटना सामने आई है. विजय वेस्ट कोयला खदान से करीब एक किमी. दूर ग्राम बीजाडांड के आश्रित ग्राम गोदहिया पंडो बस्ती में बीती रात करीब एक एकड़ जमीन लगभग 5 फिट नीचे धंस गई. कोल माइंस के कारण जमीन के धंसने की बात कही जा रही है. जिससे गांव के ग्रामीण काफी दहशत में है.

ads1

कोरबा जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र पसान के पास संचालित विजय वेस्ट कोयला खदान के कारण करीब एक किमी दूर ग्राम पंचायत बीजाडांड के आश्रिम ग्राम गोदहिया पंडो बस्ती में रात के दौरान करीब एकड जमीन धंस (Land Subsidence) गई. इस घटना के बाद बस्ती में अफरा-तफरी मच गई. जमीन के धंसने की आवाज सुनकर ग्रामीण दहशत में आ गए. बताया जा रहा है कि जमीन 5 फिट नीचे धंस गई है और दरारें भी पड़ गई है.

हर तरफ अफरा-तफरी
रात के समय घटना होने से किसी को नुकसान नहीं हुआ. अगर यही घटना दिन के समय होती तो निश्चित भी जंगल में चरने गए मवेशियों को काफी नुकसान होता. जमीन धसान (Land Subsidence)  की घटना को लेकर खान प्रबंधन को कई बार चेतावनी भी दी गई थी. बावजूद इसके ध्यान नहीं दिया गया. इस स्थिति से निपटने अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में चिंताजनक हो सकती है.

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular