Rajnandgaon News : राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम कुसमी की लखपति दीदी दिव्या निषाद (Lakhpati Didi Divya Nishad) 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित एट होम रिसेप्शन में शामिल होंगी, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उन्हें सम्मानित करेंगी।
लखपति दीदी दिव्या निषाद (Lakhpati Didi Divya Nishad) ने विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान से जुड़कर सफलता की नई कहानी लिखी है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और वर्ष 2021 में कोविड-19 के कारण उनके पति का अचानक निधन हो गया।
दिव्या (Lakhpati Didi Divya Nishad) ने कहा कि उस समय परिवार में गरीबी थी और उनके पास कोई अनुभव या ज्ञान नहीं था। पति की आकस्मिक मृत्यु ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। ऐसे कठिन समय में अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने और बच्चों के पालन-पोषण के लिए समूह की दीदियों से प्रेरणा मिली, जिसके बाद मैंने कुछ करने का निर्णय लिया।
दिव्या निषाद Lakhpati Didi Divya Nishad) ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से जुड़ने के बाद उनके जीवन में कई सकारात्मक परिवर्तन आए।
प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने बहुत कुछ सीखा। उन्होंने बताया कि वे बैंक सखी, बैंक मित्र, पुस्तक लेखन, समूह के अध्यक्ष और सचिव के कार्यों के साथ-साथ छोटे व्यवसाय शुरू करने की प्रक्रिया में भी शामिल हो गईं।
वे जय मां अम्बे स्वसहायता समूह से जुड़ी हुई हैं। समूह में काम करते हुए उनका आत्मविश्वास बढ़ा और उन्होंने समूह के माध्यम से ऋण लेकर एक छोटा सा व्यवसाय शुरू किया।
उन्होंने बताया कि उनकी वार्षिक आय 4 लाख रुपये से अधिक है और वे विभिन्न गतिविधियों में संलग्न हैं। बैंक सखी और बैंक मित्र के अलावा, उनके गांव भर्रेगांव में साड़ी और बच्चों के रेडिमेड कपड़ों की दुकान भी है।
उन्होंने यह भी बताया कि समूह से ऋण लेकर उन्होंने अपने घर में किराने की दुकान भी खोली है। अब उन्होंने एक पक्के मकान का निर्माण कर लिया है। आजीविका से संबंधित गतिविधियों में शामिल होकर वे सिलाई और अन्य कार्य भी कर रही हैं।
लखपति दीदी दिव्या निषाद (Lakhpati Didi Divya Nishad) बैंक मित्र के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में पेंशन के लेनदेन का कार्य करती हैं। वे मनरेगा के श्रमिकों को उनके घर जाकर राशि प्रदान करती हैं और उन्हें वित्तीय साक्षरता भी सिखाती हैं।
महीने में 33 हजार की हो रही कमाई (Lakhpati Didi Divya Nishad)
राशन कार्ड, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, और आयुष्मान कार्ड योजना जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के साथ-साथ उन्हें कम ब्याज दर पर ऋण भी प्राप्त हुआ है। उनकी दैनिक आय लगभग 1100 रुपये है, जिससे महीने में कुल 33 हजार रुपये की आय हो जाती है।
उन्होंने बताया कि वे अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत करना चाहती हैं, ताकि अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिला सकें और अपनी दुकान का विस्तार कर सकें।
दिव्या निषाद ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि लखपति दीदी के रूप में राष्ट्रपति भवन जाने का अवसर मिलना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि यह जानकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और उनके परिवार में सभी खुश हैं।
दिल्ली में राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित (Lakhpati Didi Divya Nishad)
यह उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित एट होम रिसेप्शन के लिए देशभर से 10 लखपति दीदियों का चयन किया गया है, जिसमें राजनांदगांव जिले से लखपति दीदी दिव्या निषाद का नाम शामिल है।
केन्द्र शासन की लखपति दीदी योजना महत्वपूर्ण पहल है। जिसके तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत महिलाओं को अपना व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए 5 लाख रूपए तक का ऋण बिना ब्याज के दिया जाता है।