T20 World Cup 2026 : टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की चिंताएं बढ़ती नजर आ रही हैं । बड़ी वजह (Kuldeep Yadav) कुलदीप यादव का लगातार गिरता प्रदर्शन है। इंदौर में खेले गए आखिरी वनडे में कुलदीप यादव की मुश्किलें साफ दिखाई दीं। इंदौर की तेज पिच और छोटी बाउंड्री पर कुलदीप बेबस नजर आए और अंत में छह ओवर में 48 रन देकर सिर्फ एक विकेट ही ले सके। T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले कुलदीप का यह फॉर्म टीम इंडिया के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुका है।
इस वनडे सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट (Team India Management) सवालों के घेरे में आ गया है। पिछले काफी समय से व्हाइट-बॉल क्रिकेट (White Ball Cricket) में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन हाल ही में न्यूजीलैंड (New Zealand Team) के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। वडोदरा में खेले गए पहले मुकाबले में हार के बाद न्यूजीलैंड ने दमदार वापसी की और लगातार दूसरा व तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली।
इंदौर में खेले गए आखिरी वनडे में 41 रन की जीत के साथ न्यूजीलैंड ने भारत की धरती पर पहली बार वनडे सीरीज (ODI Series Loss) जीतने का कारनामा किया। इस सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम का मैनेजमेंट सवालों के घेरे में है, क्योंकि वनडे सीरीज में शामिल कई खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज और T20 World Cup 2026 का भी हिस्सा हैं।
इन खिलाड़ियों का वनडे में प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा। खासकर गेंदबाजी में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का यह दौरा बेहद निराशाजनक साबित हुआ, जहां तीन मैचों में वह सिर्फ तीन विकेट ही ले सके और उनकी इकॉनमी रेट भी सात रन प्रति ओवर से ज्यादा रही।
कुलदीप का प्रदर्शन (Kuldeep Yadav )
इंदौर में खेले गए आखिरी वनडे में कुलदीप यादव की परेशानी पूरी तरह उजागर हो गई। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने शुरुआत से ही उन पर दबाव बना दिया और 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। इसके बाद कुलदीप का आत्मविश्वास डगमगाता हुआ नजर आया और वह आक्रामक गेंदबाजी करने के बजाय बल्लेबाजों के अनुसार गेंद डालते दिखे।
मैच के आखिरी ओवरों में हालात और बिगड़ गए, जब 41वें ओवर में मिचेल और ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने उनकी गेंदों पर लगातार बड़े शॉट लगाए। इंदौर की तेज पिच और छोटी बाउंड्री पर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पूरी तरह बेबस नजर आए और अंत में छह ओवर में 48 रन देकर सिर्फ एक विकेट ही ले सके। इस प्रदर्शन ने पूरी सीरीज में उनकी परेशानियों को और उजागर कर दिया।
वर्ल्ड कप से पहले चिंता का विषय (T20 World Cup Concern)
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अपनी वैरिएशन और मैच रीडिंग के लिए जाने जाते हैं और आमतौर पर बल्लेबाजों को खूब परेशान करते हैं। लेकिन T20 World Cup 2026 शुरू होने में अब तीन हफ्ते से भी कम समय बचा है और ऐसे में उनका मौजूदा फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता बढ़ा रहा है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस सीरीज में आराम दिए जाने के कारण भारतीय गेंदबाजी पहले ही कमजोर नजर आ रही थी।
इस बीच कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की गेंदों की रफ्तार और धार में भी कमी दिखी, जिसका पूरा फायदा न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने उठाया। नतीजतन, कुलदीप यादव ने इस दौरे को अपने करियर की सबसे खराब वनडे सीरीज (Worst ODI Series) में से एक के रूप में समाप्त किया। तीन मैचों में उन्होंने 60.66 की औसत और 7.28 की इकॉनमी से सिर्फ तीन विकेट ही हासिल किए, जो T20 World Cup 2026 से पहले टीम इंडिया के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है।
