Friday, November 22, 2024

Korba News : जंगली सब्जी को खाकर बीमार हुए दो दर्जन छात्र, 7 बच्चे मेडिकल कॉलेज रेफर

Chhattisgarh News : कोरबा (Korba News) जिले के ग्राम बीर तराई में संचालित मीडिल स्कूल में पढ़ने वाले करीब 7 बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. स्कूल में मध्यान्ह भोजन के लिए करील की सब्जी बनाई गई थी . इस सब्जी को खाते ही कुछ बच्चे उल्टी करने लगे. करील की सब्जी स्कूल के सभी बच्चों ने खाई थी लेकिन इनमें से कुछ बच्चों की ही तबियत बिगड़ी. इसके पश्चात बच्चों को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाया गया. जहां से एंबुलेंस के माध्यम से सात बच्चों को मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया . फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है.

ads1

प्राप्त जानकारी के अनुसार (Korba News) मीडिल स्कूल में मध्यान भोजन के दौरान करील की सब्जी बनाई गई थी. गौरतलब है कि करील एक तरह जंगली सब्जी होता है जो कि बांस के पौधे से प्राप्त किया जाता है जिसका सेवन करने के बाद एक के बाद एक बच्चों ने उल्टियां करनी शुरू कर दी. मामले की जानकारी शिक्षा विभाग को दी गई. शिक्षकों के द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया.

जंगली सब्जी होती है करील
स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के लिए शासन द्वारा मीनू निर्धारित किया गया है. जिसके अनुसार दाल, चावल, हरी सब्जियां, सलाद पापड़ और अचार बच्चों को परोसा जाना चाहिए, लेकिन मंगलवार को मीडिल स्कूल बीर तराई में करील की सब्जी पकाई गई थी. करील एक तरह जंगली सब्जी होता है जो कि बांस के पौधे से प्राप्त किया जाता है. मानसून के सीजन में इस तरह की जंगली सब्जियों का सेवन करने से बचने की सलाह दी जाती हैंलेकिन स्कूल के शिक्षकों ने करील की सब्जी बच्चों को परोस दिया.

2 दर्जन बच्चों की बिगड़ी तबीयत
करील की सब्जी पकाए जाने के बाद मीडिल स्कूल बीर तराई के लगभग 50 बच्चों ने इसका सेवन किया था. जिसके बाद लगभग 2 दर्जन बच्चों ने तबीयत बिगड़ने की शिकायत की. जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. जहां शाम होते होते 7 बच्चों को मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया है. जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

 

 

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular