Korba News : कोरबा (Korba) में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है. लगातार हो रही बरसात के कारण पाली विकासखंड में पाली-पोड़ी मार्ग पर गुंजन नाले पर बना अस्थाई रास्ता बह गया. मार्ग के बहने के कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया है. जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है.
छत्तीसगढ़ के साथ ही कोरबा में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. निश्चित ही यह बारिश किसानों के लिए किसी अमृत से कम नहीं है, लेकिन इस बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां पहली बारिश में ही एक सड़क बह गई.
करीब डेढ़ दर्जन गांव का संपर्क टूटा
पाली ब्लाॅक के ग्राम पोड़ी-पाली मार्ग पर गुंजन नाला के उपर बनी सड़क पहली बारिश में ही बह गई. सड़क के पानी में बहने के कारण करीब डेढ़ दर्जन गांव का संपर्क टूट गया है. पिछले वर्ष भी बारिश में यह सड़क बह गई थी, जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हुई थी. जिसके बाद नाले के उपर अस्थाई सड़क बनाई गई जो इस बारिश में भी बह गई. सड़क के बह जाने से लोगों को अवागमन के साथ ही बच्चों को स्कूल आने जाने में भी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. इधर इस मामले में प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.