Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Korba : खराब सड़क के कारण घर तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, मरीज को खाट पर उठाकर पैदल चलने लगे स्वास्थकर्मी

Korba News : कोरबा (Korba) विहीन क्षेत्रों में भी 108 के कर्मचारी चुनौती के बीच पूरी निष्ठा और सेवाभाव से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं. आमाखोखरा में एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने पर उसे कोरबा लाया जाना था. संबंधित क्षेत्र तक एंबुलेंस का पहुंचना मुश्किल था. ऐसे में एंबुलेंस के कर्मियों ने खाट का सहारा लिया और मरीज को उस के माध्यम से वाहन तक पहुंचाने की व्यवस्था की.

पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक (Korba) अंतर्गत आने वाले ग्राम आमाखोखरा निवासी सतपाल सोनवानी की तबियत बिगड़ गई. उसको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. सूचना मिलते ही 108 के पायलट श्रीपाल साहू और ईएमटी आनंद विश्वकर्मा तुरन्त रवाना हुए. घर तक पहुँचने का रास्ता एम्बुलेंस के लिए पहुँच विहीन था. ऐसे में 108 के कर्मियों ने पगडंडियों भरा रास्ता होने कारण पैदल ही मरीज को एम्बुलेंस तक लाने की सोची.

टीम ने परिजनों की मदद से पैदल ही उन्हें 500 मीटर तक एम्बुलेंस में लेकर आएं और अर्द्ध बेहोशी की अवस्था में सतपाल को ऑक्सीजन सपोर्ट पर सीएचसी कटघोरा लेकर आएं. फिलहाल डॉक्टरों की टीम द्वारा बीमार युवक का उपचार किया जा रहा है.

.

 

 

Most Popular