Chhattisgarh News : कोण्डागांव जिले के कोकोड़ी क्षेत्र में संचालित एथेनॉल प्लांट (Kokodi Ethanol Plant Farmers Income) ने शेयरधारक किसानों की आर्थिक तस्वीर बदलनी शुरू कर दी है। माँ दंतेश्वरी मक्का सहकारी समिति कोण्डागांव द्वारा संचालित यह प्लांट अब किसानों के लिए स्थायी आमदनी का भरोसेमंद जरिया बनता जा रहा है। प्लांट से जुड़े किसानों को मक्का विक्रय पर बाजार भाव की तुलना में प्रति क्विंटल 700 से 800 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ मिल रहा है, जिससे उनकी कुल कृषि आय में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है।
एथेनॉल प्लांट (Kokodi Ethanol Plant Farmers Income) के संचालन के बाद सहकारी समिति द्वारा शेयरधारक किसानों से प्राथमिकता के आधार पर मक्का खरीदी की जा रही है। इसका सीधा लाभ यह हुआ है कि किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए अब बिचौलियों या अस्थिर बाजार पर निर्भर नहीं रहना पड़ रहा। वर्तमान में खुले बाजार में मक्का का भाव 1600 से 1700 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है, जबकि कोकोड़ी एथेनॉल प्लांट द्वारा किसानों से 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मक्का खरीदा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : Patient Attendant Rest House : अस्पताल की दहलीज पर परिजनों को मिलेगा घर जैसा सुकून, विश्राम गृह बनाने का फैसला
प्रति क्विंटल 800 रुपये का सीधा फायदा
बाजार दर और प्लांट दर के अंतर को देखें तो किसानों को प्रति क्विंटल लगभग 800 रुपये का अतिरिक्त लाभ (Kokodi Ethanol Plant Farmers Income) मिल रहा है। उदाहरण के तौर पर यदि कोई किसान 40 क्विंटल मक्का का विक्रय करता है, तो उसे करीब 32 हजार रुपये की अतिरिक्त आय प्राप्त हो रही है। यह अतिरिक्त आय सीधे किसानों की जेब में जा रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आई है और खेती के प्रति भरोसा भी बढ़ा है।
स्थानीय किसानों का कहना है कि एथेनॉल प्लांट (Kokodi Ethanol Plant Farmers Income) से जुड़ने के बाद खेती पहले की तुलना में कहीं अधिक लाभकारी हो गई है। किसानों ने बताया कि पहले बाजार में दाम गिरने का डर बना रहता था, लेकिन अब तय और बेहतर मूल्य मिलने से मक्का उत्पादन बढ़ाने का उत्साह पैदा हुआ है।
इसे भी पढ़ें : Collector Surprise Inspection : औचक निरीक्षण में 9 अधिकारी-कर्मचारी नदारद, कलेक्टर ने जारी किए कारण बताओ नोटिस
203 किसानों को मिल चुका 1.45 करोड़ का भुगतान
सहकारी समिति के पदाधिकारियों के अनुसार यह लाभांश मॉडल किसानों की आर्थिक उन्नति को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को सहकारी व्यवस्था (Kokodi Ethanol Plant Farmers Income) से जोड़ना और मक्का उत्पादन को प्रोत्साहित करना है। अब तक 203 किसानों को कुल 1.45 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है, जबकि मक्का की खरीदी अभी भी जारी है।
रोजगार और कृषि अर्थव्यवस्था को भी बल
कोकोड़ी एथेनॉल प्लांट (Kokodi Ethanol Plant Farmers Income) के संचालन से किसानों को केवल बेहतर मूल्य ही नहीं मिला है, बल्कि क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। प्लांट से जुड़े परिवहन, भंडारण और अन्य गतिविधियों से ग्रामीण युवाओं को काम मिल रहा है। इस पहल ने कोण्डागांव जिले के कृषि क्षेत्र में नई ऊर्जा और भरोसे का माहौल बनाया है और यह मॉडल आने वाले समय में किसानों की आय बढ़ाने का मजबूत आधार बन सकता है।
