Friday, November 22, 2024

KL Sharma : सोनिया गांधी का क्षेत्र संभालते थे, अब उम्मीदवार… कौन हैं केएल शर्मा जो स्मृति के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

Amethi Congress Candidate : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है. इस बीच, कांग्रेस ने लंबी चर्चा के बाद अमेठी सीट पर किशोरी लाल शर्मा (KL Sharma) पर भरोसा जताया है और गांधी परिवार की परंपरागत सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. शर्मा का यह पहला चुनाव होगा. अब तक वो रायबरेली सांसद प्रतिनिधि के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे है. शर्मा को सोनिया गांधी का करीबी माना जाता है.

ads1

केएल शर्मा का पूरा नाम किशोरी लाल शर्मा (KL Sharma) है, जो गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं. मूलत पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं. शर्मा ने 1983 में राजीव गांधी के साथ रायबरेली और अमेठी में कदम रखा था. बाद में राजीव गांधी के अचानक निधन के बाद गांधी परिवार से उनके रिश्ते पारिवारिक हो गए और वो गांधी परिवार के ही होकर रह गए.

1991 में राजीव गांधी की मौत के बाद शर्मा ने कभी शीला कौल के काम को संभाला तो कभी सतीश शर्मा के लिए मदद की. ऐसे में शर्मा का अक्सर रायबरेली और अमेठी में आना-जाना बना रहा. हालांकि, जब पहली बार सोनिया गांधी सक्रिय राजनीति में उतरीं और अमेठी से चुनाव लड़ीं तो केएल शर्मा उनके साथ अमेठी आ गए. जब सोनिया गांधी ने राहुल गांधी के लिए अमेठी सीट छोड़ दी और खुद रायबरेली आ गईं तो केएल शर्मा ने रायबरेली और अमेठी दोनों ही सीटों की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली.

धीरे-धीरे वक्त बितता गया और शर्मा रायबरेली और अमेठी दोनों ही क्षेत्र के संसदीय कार्यों की देखरेख करने लगे. वक्त के साथ लोग कांग्रेस को छोड़ते गए, लेकिन केएल शर्मा की निष्ठा और वफादारी में कभी कोई कमी नहीं रही. शर्मा की विश्वसनीयता गांधी परिवार पर कायम रही.

कभी केएल शर्मा बिहार के प्रभारी रहे तो कभी पंजाब कमेटी के सदस्य बने और आईसीसी के मेंबर भी रहे. कभी चुनावी बागडोर उनके हाथों में रही. उन्हें गांधी परिवार का करीबी होने का इनाम मिल गया है.

2024 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली और अमेठी में आज नॉमिनेशन का अंतिम दिन है. बता दें कि कांग्रेस ने केएल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार घोषित किया है. जबकि रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस आज दोनों उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करवाएगी. दोनों ही सीटों पर नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गई है.

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular