Monday, October 14, 2024

KL Rahul :  करारी हार के बाद तमतमाए केएल राहुल, इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

DC VS LSG IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए और दिल्ली के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा। टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल टीम में शानदार बल्लेबाजी की ओर 11 गेंद रहते ही 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। अपने घर पर ही मिली करारी हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) काफी निराशा दिखें और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हार के कुछ मुख्य कारण बताए।

ads1

KL Rahul ने हार के बाद क्या कहा : लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के बाद काफी दुखी नजर आए और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हार के बाद कहा कि, ‘अगर मैं सही कहुँ तो मुझे लगता है कि हम 15-20 रन कम थे। हमने अच्छी शुरुआत की, हम फायदा उठा सकते थे और 180 रन बना सकते थे। सीमर्स के लिए थोड़ी मदद थी, अजीब था की गेंद नीची रही। कुलदीप ने इसका फायदा उठाया (और विकेट हासिल किए।)

जब नए लोग आते हैं, तो यह हमारे लिए काफी अज्ञात होता है। उन्होंने (जेक फ्रेजर-मैकगर्क) गेंद को अच्छी तरह से हिट किया, इसका श्रेय उन्हें जाता है। हम हमेशा एक ही मानसिकता के साथ चलते हैं, सही क्षेत्रों पर प्रहार करना चाहते हैं। हमें पावरप्ले में वार्नर का विकेट मिला। पावरप्ले के बाद कुछ विकेट मिले। सेट बल्लेबाज़ – पंत और मैकगर्क ने कैच छोड़ने के बाद मैच हमसे छीन लिया।’

पूरन के विकेट से बदला मैच : केएल राहुल ने अपने बयान में आगे कहा कि, ‘हम कल यात्रा करेंगे और दोपहर का खेल (रविवार को) खेलेंगे। कार्यक्रम इसी तरह चलता है। आने की जरूरत है। भारतीय गर्मियों के दौरान यह कठिन हो सकता है। पीछे देखने पर आपको हमेशा आश्चर्य हो सकता है कि आप कुछ अलग कर सकते थे। अक्षर के ओवर के बाद ज्यादा स्पिन नहीं थी, इसलिए मुझे लगा कि अगर पूरन सेट होते तो विपक्षी टीम पर दबाव बना सकते थे।

वह खतरनाक होता, लेकिन उसे आउट करने का श्रेय कुलदीप को जाता है। वह (मयंक यादव) अच्छा महसूस कर रहे हैं, वह अच्छे दिख रहे हैं, लेकिन हम उन्हें जल्दबाजी नहीं करना चाहते। हमें उसके शरीर की रक्षा करने की ज़रूरत है, वह जाने के लिए बेचैन है। यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वापस आने से पहले वह सौ फीसदी (फिट) हो।’ केएल राहुल के इस बयान से पता चलता है कि, वह उपकप्तान निकोलस पूरन के आउट होने से निराश थे।

लखनऊ को मिली दूसरी हार : आईपीएल 2024 में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। क्योंकि, टीम अभी प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर है। लेकिन दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद अब लखनऊ के पास 5 मैचों में 6 अंक है। जिसमें 3 जीत और दो हार है। इस मुकाबले से पहले लखनऊ की टीम चार मैचों में 3 जीत हासिल कर चुकी थी। लेकिन दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद टीम को तगड़ा झटका लगा है। लेकिन अब अपने अगले मुकाबले में लखनऊ जीत के साथ वापसी करना चाहेगी।

Most Popular