Thursday, November 21, 2024

Kkr Vs Rcb : केकेआर ने आरसीबी के सामने रखा पहाड़ जैसा लक्ष्य, साल्ट ने खेली ताबड़तोड़ पारी

Kkr vs Rcb live score :इडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच नंबर-36 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला है.

ads1

मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को जीत के लिए 223 रनों का टारगेट दिया है. यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में है. आरसीबी ने अब तक 7 में से छह मुकाबले हारे हैं. दूसरी ओर केकेआर ने छह में से चार मुकाबले जीते हैं.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने छह विकेट पर 222 रनों का स्कोर खड़ा किया. ओपनर फिल साल्ट ने महज 14 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर सर्वाधिक 50 रन बनाए.

श्रेयस ने अपनी पारी में सात चौके और एक सिक्स लगाया. रमनदीप सिंह ने दो चौके और दो सिक्स की मदद से 9 गेंदों पर 24 रनों की नाबाद पारी खेली. आंद्रे रसेल ने भी 20 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए. आरसीबी के लिए यश दयाल और कैमरन ग्रीन ने दो-दो विकेट हासिल किए.

इस मुकाबले के लिए आरसीबी की टीम में बड़े बदलाव हुए. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से बाहर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग-11 में जगह मिली. वहीं ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और स्पिनर कर्ण शर्मा भी इस मैच का हिस्सा बने. दूसरी ओर केकेआर ने अपनी कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया.

  1. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी ने 14 और केकेआर ने 19 मुकाबलों में जीत हासिल की है. मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स और आरसीबी के बीच दूसरी बार भिड़ंत हो रही है. इससे पिछली बार 29 मार्च को दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, जिसमें केकेआर ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी.
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular