Wednesday, October 16, 2024

KCC Loan : केसीसी ऋण के लिए भटक रहे किसान, 59 करोड़ लोन देने का टारगेट, अब तक सिर्फ दिया इतना

संजय चौधरी, KCC Loan In Baramkela : किसानों को खेती के लिये ऋण (केसीसी) उपलब्ध कराने को लेकर केंद्र सरकार से लेकर छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार द्वारा गंभीरता दिखाने के बावजूद सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला में परिणाम बेहद ही निराशाजनक है़ । यहां अपेक्स बैंक के शाखा प्रबंधक से लेकर कर्मचारियों तक की मनमानी के चलते आवेदन जमा करने वाले 30 प्रतिशत किसानों को भी ऋण (KCC Loan) का लाभ नहीं मिला है।

ads1

किसान ऋण मिलने की आशा में कई दिनों की मेहनत व चक्कर लगाने के बाद आवेदन भरकर उसे जमा कर रहे है़ं, लेकिन यहां अपेक्स बैंक की ओर से आवेदनों के निष्पादन में सुस्ती दिखायी जा रही है़ नतीजतन धरातल पर परिणाम बेहद ही निराशाजनक है़।

अपेक्स बैंक से मिली जानकारी के अनुसार 19 समिति केंद्रों के करीब 18 हजार किसानों को 59 करोड़ रुपये केसीसी (KCC Loan) लोन बांटने का लक्ष्य रखा गया है। इसके एवज में अभी तक महज 25 करोड़ का केसीसी ऋण दिया गया है। जबकि किसानों द्वारा ऋण लेने के लिये भरकर जमा किया गया है। मतलब अभी तक महज 40 प्रतिशत ही लक्ष्य पूरा हुआ है।

जबकि छत्तीसगढ़ में मानसून के प्रवेश के साथ किसानों ने खेती किसानी का काम शुरू कर दिया है। किसानों को अब खाद बीज के लिए बाजार से भारी भरकम ब्याज में पैसे लेने पड़ रहे हैं। जिन किसानों के आवेदन अब तक स्वीकृत नहीं हुए हैं। उनके द्वारा अपेक्स बैंक की मनमानी और लापरवाही की शिकायत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से करने की बात कही जा रही है।

 

 

 

Most Popular