Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kawardha News : तालाब में नहाने गए दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत

Kawardha News : छत्तीसगढ़ के कवर्धा (Kawardha News) दशरंगपुर चौकी अंतर्गत तालाब में नहाने गए दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, घटना से दोनों बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुला हाल है। बताया जा रहा मृतक रितेश साहू उम्र 09 साल और दुर्गेश चंद्राकर उम्र 10 साल दोनों बच्चे शाम को घर से खेलने निकले थे। देर शाम तक बच्चे जब घर नहीं लौटे,तब परिजन गांव में ढुढंने निकले।

तब पता चला की गांव के दो बच्चे गायब है, परिजन पुरा गांव में खोजबीन करने पर भी पता नहीं चला तो गांव के बाहर तालाब की ओर तलाश करने पहुंचे तो दोनों ही बच्चों का कपड़ा तालाब किनारे रखा मिला। इससे अनुमान लगाया गया की बच्चे नहाने के लिए तालाब में गए हो और कुछ अनहोनी ना हो गई हो, अंधेरा अधिक हो चुका था पुरा गांव तलाब किनारे टार्च जलाकर पानी में बच्चों की तलाश कर रहे थे।

इस दौरान तालाब के दुसरे किनारे में दोनों बच्चों का शव पानी में तैरते मिला, घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और रात्रि लगभग 12 बजे गांव वालों की मदद से बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला गया और लाश को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मर्चुरी भेजा गया। इस घटना से पूरे गांव सदमे में है और मातम सा माहौल बन गया है।

(Kawardha News) दशरंगपुर चौकी प्रभारी अरविंद साहू ने बताया की देर रात्री पुलिस को सूचना मिली की गांव के दो बच्चों की तलाब में डुबने से मौत हो गई है, सुचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां तालाब नहाने गए दो बच्चे रितेश साहू और दुर्गेश चंद्राकर की मौत हो चुकी थी दोनों के शव को पानी से बहार निकाल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा गया है।

परिजनों से पूछताछ में पता चला कि दोनों बच्चे अपने अपने घर से साम लगभग 5 बजे खेलने निकले थे रात्रि में भोजन के समय भी जब बच्चे घर नहीं लौटे तो ढुढने निकले गांव में कुछ पता नहीं चला तो तालाब में देखने आए तब दोनों बच्चों का कपड़ा तालाब किनारे रखा हुआ था और तलाब के दुसरे किनारे में दोनों का शव पानी में तैर रहा था, मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

Most Popular