नेशनल डेस्क। निर्वाचन आयोग आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने जा रहा है. आयोग ने इस सिलसिले में सुबह 11ः30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन, नामांकन वापसी, मतदान और मतगणना की तारीखों का ऐलान संभव है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा 27 मार्च को की गई थी.कर्नाटक विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 24 मई, 2023 को समाप्त हो रहा है, उसस पहले चुनाव संपन्न कराकर नई सरकार का गठन होना है.
कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की सूची जारी की : कांग्रेस ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 124 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने सदन में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया को वरुणा विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है. हालांकि, सिद्धारमैया एक अन्य विधानसभा से भी टिकट की उम्मीद कर रहे हैं, जिसकी घोषणा दूसरी सूची में होने की संभावना है. साथ ही कांग्रेस ने अधिकांश पुराने चेहरों को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. डीके शिवकुमार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे को भी विधानसभा चुनाव का टिकट मिला है. जेडीएस ने भी अपने 94 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. भाजपा ने अब तक एक भी सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.