Anubha Munjare-Kankar Munjare News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बालाघाट लोकसभा सीट पर राजनीतिक लड़ाई मुंजारे (Kankar Munjare) परिवार के घर तक पहुंच गई है, जहां कांग्रेस विधायक पत्नी को उनके BSP उम्मीदवार पति ने 19 अप्रैल को मतदान के दिन तक अलग रहने को कहा है।
बालाघाट की विधायक अनुभा मुंजारे (Anubha Munjare) ने PTI को बताया कि उनके पति कंकर मुंजारे (Kankar Munjare) ने विचारधाराओं में अंतर के कारण उन्हें अलग रहने के लिए कहा है। वहीं कंकर ने कहा कि अगर वे एक छत के नीचे रहेंगे, तो लोगों को लगेगा कि आपस में कुछ ‘मैच फिक्सिंग’ है।
अनुभा ने कहा, “हम पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान एक साथ रहे थे, जब मैं बालाघाट सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार थी और वह जिले की परसवाड़ा सीट से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार थे। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्यों चाहते हैं कि हम अब अलग रहें।”
साल 2023 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता गौरीशंकर बिसेन को हराने वालीं अनुभा ने कहा, “हमारी शादी को 33 साल हो गए हैं और हम अपने बेटे के साथ खुशी से रह रहे हैं। ऐसे कई परिवार हैं, जो अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं के बावजूद एक साथ रहते हैं। ग्वालियर के सिंधिया घराने को देखें।”
अपने पति के खिलाफ नहीं बोलूंगी : अनुभा ने कहा कि वह बालाघाट लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सम्राट सरस्वार को पूरा समर्थन देंगी, लेकिन उन्होंने कहा कि वह प्रचार के दौरान अपने पति के बारे में कुछ गलत नहीं बोलेंगी। अनुभा ने कहा कि बालाघाट में BJP को हर हाल में हराना होगा।
कंकर ने PTI से कहा, “मैंने अपनी पत्नी से कहा है कि वह 19 अप्रैल तक अलग रहें या मैं घर छोड़ दूंगा। अलग-अलग विचारधारा वाले दो लोग एक घर में नहीं रह सकते। अगर हम ऐसा करेंगे, तो लोगों को लगेगा ‘मैच फिक्सिंग’ है।”
बालाघाट लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के उम्मीदवार कंकर ने दावा किया कि कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख जीतू पटवारी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें (कंकर) हराया जाए।