Johar Tiranga Program : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। रायपुर के इंडोर स्टेडियम में 13 अगस्त को प्रदेश स्तरीय ‘जोहार तिरंगा’ कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें देश मशहूर सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) और छत्तीसगढ़ के कलाकार रिखी क्षत्रिय अपनी टीम के साथ परफॉर्मेंस देंगे।
संस्कृति विभाग और रायपुर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित जोहार तिंरगा कार्यक्रम में कलाकार देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कैबिनेट मंत्री और सांसद और विधायक भी शामिल होंगे।
देश भक्ति और तिरंगे पर आधारित यह कार्यक्रम 13 अगस्त के शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें पब्लिक के लिए फ्री एंट्री रहेगी।
जोहार तिरंगा कार्यक्रम (Kailash Kher) के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आयोजित यह कार्यक्रम में ना केवल देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को भी बताया जाएगा।
रविवार को विधायक पुरंदर मिश्रा और अनुज शर्मा और कलेक्टर गौरव सिंह और संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य समेत अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया।
इंडोर स्टेडियम पहुंचकर बैठक व्यवस्था, साउंड सिस्टम, सुरक्षा, बैठक व्यवस्था और प्रवेश की जानकारी ली। प्रवेश द्वार में पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए।