Wednesday, October 16, 2024

Junior Doctors Strike : कल से 300 जूनियर डॉक्टर करेंगे हड़ताल, काली पट्‌टी बांधकर जताएंगे विरोध

Raipur News : कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप और फिर हत्या के विरोध में रायपुर के जूनियर डॉक्टर एक दिवसीय हड़ताल ( Junior Doctors Strike) पर रहेंगे। अंबेडकर अस्पताल में 14 अगस्त को OPD की सभी सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं में काम होगा।

ads1

घटना के विरोध में डॉक्टर पहले से ही काली पट्‌टी बांधकर काम कर रहे हैं। डॉक्टरों ने इसे लेकर कैंडल मार्च भी निकाला था। अब बुधवार को करीब 300 जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल में काम बंद करने का फैसला लिया है। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने इसकी पुष्टि की है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह और जनरल सेक्रेट्ररी नवीन कुमार कोठारी ने बताया कि, हमारी मांग है कि, सेंट्रल हेल्थ वर्कर्स एंड हेल्थ एस्टेब्लिशमेंट प्रोटेक्शन एक्ट पूरे देश में लागू की जाए। अस्पताल में CCTV लगे और ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनाती हो।

रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में हर दिन अलग-अलग बीमारियों का इलाज कराने 3000 से ज्यादा मरीज पहुंचते हैं। भर्ती नहीं होने वाले मरीजों का चैकअप जूनियर डॉक्टर ही करते हैं। उनके लिए जूनियर डॉक्टर ही दवा लिखते हैं। अब उनके हड़ताल ( Junior Doctors Strike) पर जाने से व्यवस्था बंद हो जाएगी।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लेटर लिखकर देश के अस्पतालों को ‘सेफ जोन’ घोषित करने की मांग की है। इस शब्द की परिभाषा कानून में तय की जाए। इसके अलावा सभी सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों में पुलिस कैंप और पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करने की मांग की गई है।

एसोसिएशन की राज्य सरकार से ये हैं मांगें

इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले।
अपराध को संभव बनाने वाली परिस्थितियों की विस्तृत जांच हो।
कार्य स्थल पर डॉक्टरों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।

अब जानिए कोलकाता में क्या हुआ : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। कोलकाता पुलिस का कहना है कि, आरोपी संजय रॉय ने 8 अगस्त की रात अस्पताल के पीछे शराब पी थी। फिर वारदात के बाद वो घर जाकर सो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Most Popular