Friday, March 14, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Julia Married : जर्मनी की लड़की ने हिंदू रीति-रिवाज से भारतीय लड़के संग लिए सात फेरे

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के जालौन में दीपेश पटेल की शादी (Julia Married) चर्चा का केंद्र बन गई है। दीपेश ने एक जर्मन युवती जूलिया से विवाह किया है। खास बात यह है कि जूलिया, जो जर्मनी के लाइप्त्सिग शहर की निवासी ने दीपेश के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की। यह समारोह उरई के एक रिसॉर्ट में आयोजित किया गया और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।दीपेश और जूलिया दीपेश पटेल जर्मनी की एक कंपनी में इंजीनियर हैं, जहां उनकी मुलाकात जूलिया (Julia Married) से हुई। इसके बाद दोनों के बीच प्यार पनप गया। दीपेश ने अपने परिवार को जूलिया के बारे में बताया, और बातचीत के बाद उनके परिवार ने शादी के लिए सहमति दे दी। पहले उनकी सगाई हुई और अब उरई में उनकी शादी संपन्न हुई।whatsapp image 2025 03 13 at 10.08.24 am

जूलिया (Julia Married) और दीपेश की शादी हिंदू परंपरा के अनुसार हुई। जूलिया ने खूबसूरत लहंगा पहना था, जबकि दीपेश ने शेरवानी धारण की थी। दोनों ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे के साथ जीवनभर रहने की प्रतिज्ञा की। इससे पहले हल्दी और अन्य रस्में भी निभाई गई थीं। इस शादी से दीपेश के परिवार वाले बहुत खुश हैं।whatsapp image 2025 03 13 at 10.08.24 am 1

दूल्हे के पिता मानवेंद्र ने बताया कि उनका इकलौता बेटा दीपेश ढाई साल से जर्मनी में एक कंपनी में काम कर रहा है। वहीं उसकी दोस्ती जर्मनी की जूलिया (Julia Married) से हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई। जूलिया-दीपेश की शादीजूलिया कई बार दीपेश के साथ भारत आ चुकी है। कुछ समय पहले, दीपेश ने अपनी मां क्रांति पटेल को बताया था कि वह जूलिया से शादी करना चाहता है।fd2a7ed6 7332 45cf 9405 83fb4874ad19

सगे-संबंधियों से चर्चा करने के बाद हमने शादी की अनुमति दे दी। बुधवार को शहर के श्याम सरोवर गेस्ट हाउस में एक भव्य शादी समारोह का आयोजन किया गया। शादी से एक दिन पहले मेंहदी की रस्म का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जूलिया (Julia Married) के कई दोस्त और रिश्तेदार जर्मनी से भी इस समारोह में शामिल हुए।दूल्हा-दुुल्हन के परिजन

करीबी सूत्रों के अनुसार, शादी तय होने के बाद से जूलिया हिंदी सीखने में जुटी हुई है। लगातार अभ्यास के कारण, वह अब थोड़ी बहुत हिंदी समझने और बोलने लगी है।

जूलिया (Julia Married) की दीपेश से मुलाकात लगभग ढाई साल पहले जर्मनी में हुई थी, जहां पहले उनकी दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। जूलिया अब तक तीन बार भारत आ चुकी है और उसे यहां की संस्कृति और सभ्यता में गहरी रुचि है।

Most Popular