Job Opportunity : युवाओं के लिए निजी और सार्वजनिक क्षेत्र में करियर के अवसर (Job Fair) बढ़ाने के उद्देश्य से कलेक्टर दीपक सोनी ने 18 सितम्बर 2025 को जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह मेला सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बलौदाबाजार में आयोजित होगा। युवाओं में इस अवसर को लेकर उत्साह के साथ-साथ सस्पेंस भी महसूस किया जा रहा है, क्योंकि रोजगार की तलाश में आए कई उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं।
जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा भगत ने बताया कि मेला में 28 निजी नियोजक अपने संस्थानों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगे। इसमें आईटी सेक्टर, हॉस्पिटल, बीमा, फायर सेफ्टी, सिक्योरिटी, फूड प्रोसेसिंग, इंडस्ट्रीज, सेल्स, ड्राइवर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, मुंशी, मैनेजर, सुपरवाइजर, एकाउंटेंट, मिल ऑपरेटर, लेबर और अन्य पद शामिल हैं। कुल 1236 पदों के अलावा अप्रेंटिसशिप के लिए 3 नियोजकों द्वारा 222 पद उपलब्ध कराए जाएंगे। शैक्षणिक योग्यता की दृष्टि से यह अवसर 5वीं पास से लेकर उच्च शिक्षा, आईटीआई, बीई और डिप्लोमा उत्तीर्ण युवाओं के लिए खुला है। वेतनमान 7,000 से 35,000 रूपए तक रहेगा। युवाओं को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए।
घटना स्थल और संचालन के दृष्टिकोण से यह (Job Fair) बलौदाबाजार के अलावा भाटापारा, खोखली, सुरजपुरा, कसडोल, सिमगा, कुकरदी रावान, रावन, संडी, तिल्दा, रायपुर, रायगढ़ और संपूर्ण छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अवसर प्रदान करेगा। इच्छुक उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र, रोजगार पंजीयन, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि के मूल दस्तावेजों के साथ छायाप्रति और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर उपस्थित होना आवश्यक है।
अपने सपनों की नौकरी हासिल कर सकेंगे Job Fair
जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि (Job Fair) मेला सभी नियमों और प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित किया जाएगा। यहां युवाओं के लिए पंजीकरण काउंटर और मार्गदर्शन उपलब्ध रहेगा। यह मेला युवाओं को निजी और सार्वजनिक क्षेत्र में उनके करियर की दिशा तय करने का मौका देगा। वे (Job Fair) अप्रेंटिसशिप के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त करेंगे और अपने सपनों की नौकरी हासिल कर सकेंगे।
