Jio Tariff Hikes : इस मोबाइल कंपनी ने यूजर्स को दिया झटका, महंगे किए टैरिफ प्लान, 3 जुलाई से होंगे लागू

0
277
Jio Tariff Hikes: This mobile company gave a shock to the users, made the tariff plans expensive, will be implemented from July 3
Jio Tariff Hikes

Reliance Jio : देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने का एलान कर दिया है। कंपनी के नए टैरिफ प्लान (Jio Tariff Hikes) 3 जुलाई से शुरू होंगे। कंपनी का बेस प्लान पहले 155 रुपये का था, जो बढ़कर 189 रुपये का हो जाएगा। ऐसे में टैरिफ में वृद्धि 22 प्रतिशत की है।

रिलायंस जियो में अपने 19 प्लान की कीमतें बढ़ाई हैं, जिसमें 17 प्रीपेड और 2 पोस्ट पेड़ हैं। यह पहली बार है जब जियो ने एयरटेल से पहले टैरिफ में वृद्धि की है।

रिलायंस जियो (Jio Tariff Hikes) का बेस प्लान 155 रुपये का है, जिसकी कीमत बढ़कर अब 189 रुपये हो गई है। हालांकि प्लान की वैलेडिटी 28 दिन ही रहेगी। दूसरा प्लान 209 रुपये का है, जिसकी कीमत बढ़कर 249 रुपये हो गई है।

इन प्लान की डेटा बेनफिट में कोई भी बदलाव नहीं हुए हैं। इसके साथ ही 239 प्लान जो अनलिमिडेट 5G डेटा ऑफर करता है उसकी कीमत बढ़ाकर 299 रुपये कर दी गई है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैधता मिलती है।

टैरिफ में प्लान के साथ रिलायंस जियो ने अनलिटेड 5G डेटा में भी बदलाव किए हैं। अब से उन्हीं प्लान में अनलिमिडेट 5G डेटा मिलेगा, जिनमें प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है। नए प्लान 3 जुलाई से शुरू होंगे।

मौजूदा कीमत (रुपये) नई कीमत (रुपये) डेटा वैधता (दिन)
155 189 मात्र 2GB 28
209 249 1GB/दिन 28
239 299 1.5GB/दिन 28
299 349 2GB/दिन 28
349 399 2.5GB/दिन 28
399 449 3GB/दिन 28
479 579 1.5GB/दिन 56
533 629 2GB/दिन 56
395 479 मात्र 6GB 84
666 799 1.5GB/दिन 84
719 859 2GB/दिन 84
999 1199 3GB/दिन 84
1559 1899 मात्र 24GB 336
2999 3599 2.5GB/दिन 365