Jharkhand Mukti Morcha : झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के लिए सभी दल राज्य की जनता को लुभाने में लगी हुई हैं। बीजेपी के बाद सत्ताधारी इंडिया गठबंधन ने भी अपना घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो) जारी कर दिया है। जिसमें महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर और सरना धर्म कोड लागू करने की बात कही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम व झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन समेत गठबंधन के अन्य नेताओं ने मंगलवार की शाम को मेनिफेस्टो जारी किया।
इंडिया गठबंधन (Jharkhand Assembly Elections) ने अपने घोषणा पत्र में सात गारंटियां दी गईं…
1. गारंटी 1931 आधिरत खतियान की – इसमें 1932 के खतियान पर आधारित स्थआनीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण को संकल्पत करने का वादा किया गया है।
2. मंईयां सम्मान की गारंटी – दिसंबर 2024 से मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत महिलाओं को 2500 रुपये की सम्मान राशि देने का वादा किया गया है।
3. समाजिक न्याय की गारंटी – एसटी-28 प्रतिशत, एससी-12 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत और अल्पसंख्यकों के हितों का संरक्षण और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन का वादा किया गया है।
4. गारंटी खाद्य सुरक्षा की – राशन वितरण 7 किलो प्रति व्यक्ति देने का वादा. साथ ही गैस सिलेंडर राज्य के हर गरीब परिवार को 450 रुपये में देने का वादा किया गया है।
5. गारंटी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की – झारंखड के 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया गया है। साथ ही 15 लाख तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा देने का वादा इस गारंटी के अंतर्गत किया गया है।
6. शिक्षा की गारंटी – मेनिफेस्टो में राज्य के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनीवर्सिटी की स्थापना का वादा किया गया है। साथ ही रोजगार के अवसर उपल्बध कराने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाने का वादा किया गया है।
7. गारंटी किसान कल्याण की : इस गारंटी में धान के एमएसपी को 2400 रुपये से बढ़ाकर 3200 रुपये करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि करने का वादा इंडिया ब्लॉक ने अपनी गारंटी में किया गया है।