Kondagoan News : शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना (Janpad Ceo Suspended) के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर बस्तर संभागायुक्त डोमन सिंह द्वारा बड़े राजपुर के जनपद सीईओ को निलंबित कर दिया है।
संभागायुक्त ने जनपद पंचायत बड़ेराजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गेंदलाल चुरेन्द्र को हितग्राहीमूलक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को समय-सीमा में पूर्ण किये जाने में लापरवाही बरतने एवं अपने पदीय कर्तव्यों तथा शासकीय कार्यों के निर्वहन में रूचि नहीं लिये जाने के फलस्वरूप उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत निलंबित किया है।
उक्त कृत्य के लिए इनके विरुद्ध विभागीय जांच भी की जाएगी। निलंबन (Janpad Ceo Suspended) अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर कार्यालय कोंडागांव में निर्धारित किया गया है तथा उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
वहीं कोरबा कलेक्टर ने पोड़ी उपरोड़ा कन्या छात्रावास के अधीक्षिका जय कुमारी रात्रे को कार्य में लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित (Janpad Ceo Suspended) कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कटघोरा निर्धारित किया गया है।