Jana Nayagan : थथलापथी विजय की फिल्म पर फिर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा!

Thalapathy Vijay : थलापथी विजय की रिलीज़ होने वाली फिल्म जन नायकन (Jana Nayagan) मुश्किलों के घेरे में दिख रही है। इस फिल्म को एक और बड़ा झटका लगा है और इस बार यह झटका सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आया है। बता दें कि जन नायकन के मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से मंजूरी दिलाने की याचिका दाखिल की थी। इस याचिका पर सुनवाई हुई, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसमें किसी भी तरह की दखलअंदाजी से साफ मना कर दिया है।

(Jana Nayagan) कहां होगा अब इसका फैसला

अब जन नायकन के पास आखिरी उम्मीद केवल मद्रास हाई कोर्ट ही बची है। इसकी डिविजन बेंच को अब फैसला करना होगा। इस मामले की सुनवाई 20 जनवरी को होने वाली है। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिन ऑनस्टीन जॉर्ज महीस की बेंच ने मेकर्स की याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि यह मामला मद्रास हाई कोर्ट की डिविजन बेंच के पास है और वहीं पर सुनवाई और फैसला होगा।

क्या है पूरा मामला

बता दें, जन नायकन (Jana Nayagan) फिल्म पहले 9 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिलने के कारण इसे रोक दिया गया। इसके बाद यह मामला मद्रास हाई कोर्ट तक पहुंचा। मद्रास हाई कोर्ट ने फिल्म के सर्टिफिकेशन प्रोसेस पर रोक लगा दी थी। इसके बाद मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मद्रास हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी।

फैंस जन नायकन (Jana Nayagan) की रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म थलापथी विजय की आखिरी फिल्म है। इसके बाद वे राजनीति में एंट्री करने वाले हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम की शुरुआत भी की है।