Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jacqueline Fernandez : 15 साल बड़े डायरेक्टर से जुड़ा था नाम, सेट पर लोग बुलाते थे भाभी

Jacqueline Fernandez Birthday : जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) का अपना अलग ही चार्म है. वह खूबसूरत हैं, टेलेंटेड हैं और ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन  अपनी शानदार प्रेसेंस से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचती हैं. म्यूजिक वीडियो हो या फिल्म्स दोनों में, जैकलीन हमेशा अपनी परफॉर्मेंस में एक खास एनर्जी लाती हैं. आज 11 अगस्त को जैकलीन अपना जन्मदिन मना रही हैं, तो आइए उन पलों को याद करें जब उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में अपने चार्म से हमें प्रभावित किया है.3129679 paniजब आप जैकलीन (Jacqueline Fernandez) को “पानी पानी” गाने में देखते हैं, तब उन पर क्रश न हो ऐसा मुश्किल है. जैकलीन का ट्रेडिशनल राजस्थानी आउटफिट और हॉट मॉडर्न आउटफिट्स का खूबसूरत ब्लेंड देखना, हर फ्रेम का तापमान बढ़ा देता है. बता दें कि इस गाने ने यूट्यूब पर 820 मिलियन से ज्यादा व्यूज अपने नाम किए हैं.कौन है ये एक्ट्रेस?इस गाने में जैकलीन इंटरनेशनल स्टार टेक के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके डांस मूव्स और ट्वर्किंग से पता चलता है कि वह एक बेहतरीन डांसर हैं. यह गाना एक बड़ी हिट है, जिसमें जैकलीन की खूबसूरती को कोई चाहकर भी नजरअंदाज नहीं कर सकता. यूट्यूब पर इस गाने को 150 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.3129677 gendaगेंदा फूल” में जैकलीन (Jacqueline Fernandez) ने अपने खूबसूरत बंगाली चार्म से लोगों का दिल जीत लिया. गाने में उन्होंने पारंपरिक साड़ी पहनी है और बहुत सहजता से गाने के डांस मूव्स किए हैं, जो सभी को पसंद आए. यह गाना देखते ही देखते ट्रेंडसेटर बन गया है. इसमें जैकलीन द्वारा किए गए डांस मूव्स हर जगह डांस फ्लोर पर छा गए. इस तरह से गाने को यूट्यूब पर 986 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.3129676 chitiyan“चिट्टियाँ कलाइयाँ” जैकलीन के सबसे पॉपुलर गानों में से एक है. उनके लाइवली डांस मूव्स ने एक कैची स्टेप पेश किया, जिसे सभी ने पसंद किया, और उनकी एनर्जी ने गाने को एक बड़ा हिट बना दिया. इस गाने को यूट्यूब पर 820 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.3129675 sotarah

जैकलीन का जन्म 11 अगस्त, 1985 को मनामा, बहरीन में हुआ था. उनके पिता श्रीलंकन और मां मलेशिन थीं. इतना ही नहीं जैकलीन 2006 की मिस श्रीलंका यूनिवर्स भी रह चुकी है. बॉलीवुड इंडस्ट्री की बनीं टॉप एक्ट्रेसउन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में आई फिल्म ‘अलादीन’ से की थी, जिसमें उनके साथ रितेश देशमुख नजर आए थे. इस फिल्म के लिए उनको बेस्ट न्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था. 15 साल बड़े डायरेक्टर से जुड़ा नाम

इसके बाद जैकलीन फर्नांडीज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में अपनी जगह बनाई. हालांकि, हर कोई तब हैरान रह गया जब उनका नाम खुद से 15 साल बड़े डायरेक्टर साजिद खान से जुड़ने लगा, जिनके साथ उन्होंने ‘हाउसफुल 1’ और ‘हाउसफुल 2’ में काम किया था. बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप साजिद ने हमेशा जैकलीन का साथ दिया और उनको कई फिल्मों में काम करने का मौका भी दिया. इसी बीच उनके अफेयर की खबरें समाने आने लगी थीं. सेट पर लोग उनको भाभी तक कह कर बुलाने लगे थे. कई लोगों से जुड़ा एक्ट्रेस का नाम ये वही समय था जब जैकलीन अरब देश बहरीन के रहने वाले प्रिंस हसन बिन राशिद अली खलीफा को डेट कर रही थीं. इन दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी, लेकिन जब जैकलीन ने ‘हाउसफुल’ साइन की तो दोनों का रिश्ता टूट गया, क्योंकि इस वक्त जैकलीन और साजिद की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. हालांकि, इन दोनों का रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चल सका. दरअसल, जैकलीन को लेकर साजिद काफी पजेसिव थे, जो एक्ट्रेस को पसंद नहीं आया और दोनों ने 2013 में ब्रेकअप कर लिया.

जैकलीन फर्नांडीज का वर्कफ्रंट हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं था जब जैकलीन का नाम इंडस्ट्री की किसी बड़ी हस्ती से जुड़ा था. इसके अलावा भी उनका नाम सलमान खान के साथ भी जोड़ा गया था. दोनों ने साल 2014 में आई फिल्म ‘किक’ में साथ काम किया था.Preview

इसके अलावा उनका नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा और रणबीर कपूर के साथ भी जुड़ चुका है. हालांकि, इन बातों में कितनी सच्चाई ये तो एक्ट्रेस ही बता सकती हैं, लेकिन एक्ट्रेस काफी समय तक महाठग सुकेश चंद्रशेखर संग के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहीं.Preview

वहीं, अगर जैकलीन फर्नांडीज के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में ‘मर्डर 2’, ‘हाउसफुल 2’, ‘रेस 2’, ‘किक’, ‘फ्लाइंग जट’ और ‘रेस 3’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो कई म्यूजिक एल्बम भी नजर आ चुकी हैं, जिनमें सबसे हिट एल्बम उनका ‘ईमी-ईमी’ है. साथ ही वे रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 9’ में भी बतौर जज नजर आ चुकी हैं. आने वाले समय में भी वे कई प्रोजेक्ट्स में नजर आ सकती हैं, जो पाइपलाइन में हैं. Preview

 

 

Most Popular