Thursday, November 21, 2024

Barish : रायपुर समेत कई जिलों में आज सुबह से हो रही बारिश, 26 तक के लिए यलो अलर्ट

Monsoon Rain Alert : छत्तीसगढ़ में आ़ज सुबह से कई जिलों में बारिश (Barish) हो रही है। रायपुर समेत आसपास के जिलों में भी सुबह हल्की बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके बाद एक दो दिन मौसम साफ रहेगा।

ads1

शनिवार को पाटन में सबसे ज्यादा 100 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। डौंडीलोहारा में 90 मिलीमीटर, भाटापारा में 80 मिलीमीटर, बालोद में 70 मिलीमीटर, अंबागढ़ चौकी में 60 मिलीमीटर, नगरी और मरवाही में 50 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश (Barish) होती रही।

मौसम विज्ञानी डॉ गायत्री वानी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में सक्रिय मानसून की स्थिति बनी रही और ज्यादातर जगहों पर बारिश हुई। छह स्थानों पर भारी वर्षा हुई। छत्तीसगढ़ और उससे सटे ओडिशा के ऊपर, निचले स्तर से मध्य स्तर तक एक साइक्लोन सर्कुलेशन है, जिसके कारण आज भी ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना है।

आज दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है। सोमवार से अगले 3 दिनों तक बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। 26 जून से भारी वर्षा के साथ मानसून की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है।

अभी तक प्रदेश के 9 जिलों में औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है। बालोद, बलोदा बाजार, बीजापुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, खैरागढ़, मुंगेली, नारायणपुर और रायपुर में औसत बारिश हुई है। बाकी जिलों में बारिश सामान्य से कम हुई है।

6 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट : मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 6 जिलों गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, कोंडागांव, कांकेर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों आज मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के बाकी सभी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

 

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular