Thursday, October 17, 2024

IPL 2024 Points Table : पंजाब को हराकर आरसीबी ने किया कमाल, रोचक हुई प्लेऑफ की रेस

IPL 2024 Points Table : IPL 2024 के 58वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर प्लेऑफ (IPL 2024 Points Table ) की रेस में खुद को बरकरार रखा है. वहीं, पंजाब प्लेऑफ की रेस बाहर हो गई है. पंजाब प्लेऑफ से बाहर होने वाली दूसरी टीम है. इससे पहले मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुका है. आरसीबी ने विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर पंजाब किंग्स को 60 रनों से शिकस्त दी.

ads1

आरसीबी की यह लगातार चौथी जीत है और इस जीत की बदौलत टीम 12 मैच में 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर पहुंच गयी. वहीं पंजाब किंग्स (08) आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी क्योंकि वह बचे हुए दो मैच जीतन के बावजूद 12 अंक तक ही पहुंच पायेगी. अब बेंगलुरु को आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे। इसके बावजूद अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।

गुजरात टाइटंस टीम अभी पॉइंट्स टेबल पर 10वें स्थान पर है। जबकि टीम को अभी 3 और मैच खेलने हैं। लेकिन टीम सभी मैचों में जीत हासिल करती है तो भी 14 अंक पर ही पहुंच पाएगी। हालांकि, गुजरात टाइटंस टीम के फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग नहीं रहा है कि, टीम अपने सभी मैच जीत पाएगी।

कोलकाता नाईट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराजइर्स हैदराबाद आसानी से प्लेआफ में जगह बना लेंगी। क्योंकि, ये टीमें अभी पॉइंट्स टेबल में टॉप 3 में भी चल रही हैं। आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मैच 21 मई से खेलने हैं और 26 मई को फाइनल खेला जाना है।

वहीं चौथे टीम के लिए तीन टीमों के बीच लड़ाई है। आज गुजरात और चेन्नई के बीच मैच खेला जाएगा। अगर चेन्नई जीतेगी तो उसके 14 प्वाइंट हो जाएंगे। अभी चेन्नई चौथे पोजिशन पर है। जबकि दिल्ली 12 प्वाइंट के साथ पांचवें स्थान (IPL 2024 Points Table ) पर और इतने ही अंकों के आधार पर लखनऊ छठे स्थान पर है।

इसमें सीएसके पहुंचने की संभावना अधिक है। क्योंकि उसके तीन मैच बाकी है और दिल्ली और लखनऊ से उसका नेट रन रेट भी बेहतर है। चेन्नई अपने बचे तीनों मैच जीतकर 18 अंकों तक पहुंच सकती है। जबकि दिल्ली व लखनऊ के पास दो-दो मैच ही बचे हैं।

इनमें एक मैच दोनों टीमों के आपस में भी खेलना है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स या लखनऊ में से एक टीम का बाहर होना तय है। अगर दोनों टीमों में से कोई एक टीम अपनी बाकी दोनों मैच जीत लेती है और और चेन्नई अपने तीन में से दो मैच हार जाती है तो फिर दिल्ली या लखनऊ प्लेआफ में पहुंच सकती है।

 

 

Most Popular