नई दिल्ली : आईपीएल 2023 की शुरूआत जल्द ही होने वाली है. सभी टीमें मैदान पर आपस में भिड़ने के लिए तैयार है. आईपीएल से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए लगातार बुरी खबर आ रही है. पहले ही श्रेयस अय्यर के खेलने पर संशय है और अब एक और खिलाड़ी चोट के कारण बाहर होने की कगार पर पहुंच चुका है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की वजह से टीम के लिए शुरुआती मैच नहीं खेल सकेंगे. अब इन्हें भारत आने में देरी हो सकती है. शेड्यूल के अनुसार इन्हें 26 मार्च को कोलकाता पहुंचना था. बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर शाकिब अल हसन और लिटन दास भी अभी तक टीम से नहीं जुड़ पाए हैं. हालांकि, एनओसी मिलने के बाद वह जल्द ही टीम से जुड़ेंगे.
2 मार्च को केकेआर का पहला मैच : बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला 2 अप्रैल को खेला जाएगा. केकेआर के लिए अभी सबसे बड़ी समस्या यह है कि अगर श्रेयस अय्यर बाहर हो जाते हैं वह कप्तानी किसे सौंपेंगे. उनके पास शाकिब अल हसन को कप्तानी सौंपने का विकल्प हो सकता है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), एन जगदीशन, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह, लिटन दास, रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, वेंकेटश अय्यर, शाकिब अल हसन, डेविड विसे, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा.