IPL 2023 : 2 गेंद ने किया CSK का खेल खराब, धोनी ने जताई नाराजगी, हार के बाद टीम को चेताया

खेल डेस्क।  IPL 2023 के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया. हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 179 रन का टारगेट मिला था, जिसे आखिरी ओवर में गुजरात ने 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. ये सीएसके की गुजरात टाइटंस के लिए खिलाफ लगातार तीसरी हार है. धोनी की टीम ने पिछले सीजन में भी दो मैच गंवाए थे. हार के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की एक गलती पर गुस्सा जाहिर किया और आगे के मुकाबलों के लिए टीम को चेताया. महेंद्र सिंह धोनी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद कहा, हमने कुछ रन कम बनाए. अगर 15-20 रन और होते तो अच्छा रहता. हम सभी को पता था कि ओस का असर जरूर रहेगा. मैच शाम 7.30 बजे शुरू हुआ था. शुरुआत में गेंद थोड़ा रूककर आ रही थी. अगर हम मिडिल ऑर्डर में ज्यादा बड़े शॉट लगाने के बजाए समझदारी से बैटिंग करते तो बात कुछ और होती.

 

नो-बॉल को लेकर धोनी नाराज नजर आए : धोनी को हार से ज्यादा नाराजगी उस गलती से थी, जिसे टी20 में अपराध ही माना जाता है. वो है नो-बॉल. धोनी ने हार के बाद इसपर खुलकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि हम टी20 में नो-बॉल नहीं फेंक सकते हैं. हमें इस गलती से बचना चाहिए. क्योंकि ये हमारा नियंत्रण में होता है. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मैच में कुल 2 नो-बॉल फेंकी गई और ये टीम पर भारी पड़ गई. क्योंकि इन 2 गेंदों पर कुल मिलाकर 14 रन आए.

 

 

सीएसके को 2 नो-बॉल भारी पड़ी : चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से पहली नो-बॉल चौथे ओवर में ऑलराउंडर राजवर्धन हैंगरगेकर ने की. उनके ओवर की दूसरी गेंद नो-बॉल रही. इस पर गुजरात टाइटंस को फ्री हिट मिली. इससे बचने की कोशिश में राजवर्धन ने अगली गेंद वाइड डाल दी. इसके बाद राजवर्धन की अगली गेंद पर ऋद्धिमान साहा ने चौका मार दिया. यानी राजवर्धन के एक नो-बॉल के कारण गुजरात को 6 रन मिल गए. अगले ही ओवर में इम्पैक्ट प्लेयर तुषार देशपांडे ने भी नो बॉल फेंक दी. इस पर 1 रन और मिला. अगली गेंद फ्री हिट थी. इस पर शुभमन गिल ने छक्का उड़ा दिया. यानी एक नो-बॉल पर गुजरात को 8 रन मिल गए. इस तरह 2 नो बॉल का सीएसके को नुकसान उठाना पड़ा. गुजरात ने इन 2 गेंदों पर कुल 14 रन बटोरे. किसी भी कप्तान के लिए इसे पचा पाना आसान नहीं. यही कारण रहा कि धोनी ने भी नो-बॉल को लेकर नाराजगी जाहिर की.