July 1, 2025

IPL 2023 : सूर्या-ईशान का तूफान, मुंबई ने IPL में रचा इतिहास… बड़ा स्कोर बनाकर ऐसे हारा पंजाब

MI vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) ने इतिहास रच दिया है. उसने लगातार दूसरे मैच में 200 या उससे ज्यादा का स्कोर चेज किया है. मुंबई इंडियंस ऐसा करने वाली आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गई है. उसने यह कारनामा सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत किया है. दरअसल, मुंबई इंडियंस ने 30 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 213 रनों का टारगेट चेज किया था. इसके बाद टीम ने अगला मैच बुधवार (3 मई) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेला.  पंजाब टीम के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने 215 रनों का टारगेट चेज कर इतिहास रच दिया है. साथ ही मुंबई ने यह IPL इतिहास का चौथा सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है. टूर्नामेंट का सबसे बड़ा 224 रनों का टारगेट राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब के खिलाफ 2020 सीजन में शारजाह में चेज किया था.

 

IPL में सबसे बड़े टारगेट चेज का रिकॉर्ड

–  224   राजस्थान vs पंजाब,    शारजाह 2020
–  219   मुंबई vs चेन्नई,    दिल्ली 2021
–  215   राजस्थान vs हैदराबाद,    2008
–  215 मुंबई vs पंजाब,    मोहाली 2023

 

 

एक ही सीजन में दो बार 200+ का टारगेट चेज करने वाली टीमें
– पंजाब टीम, 2014 सीजन
– चेन्नई टीम, 2018 सीजन
– मुंबई टीम, 2023 सीजन

 

लिविंगस्टोन ने खेली ताबड़तोड़ पारी : बुधवार को मोहाली में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच के हीरो सूर्यकुमार और ईशान रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी लगाईं. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 3 विकेट पर 214 रन बनाए थे. टीम के लिए लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने तूफानी पारी खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 53 गेंदों पर 119 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की. लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों पर सबसे ज्यादा नाबाद 82 रनों की पारी खेली. जबकि जितेश ने 27 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए. लिविंगस्टोन ने 4 छक्के और 7 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 195.23 का रहा. दूसरी ओर जितेश ने 2 छक्के और 5 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 181.48 का रहा. मुंबई के लिए पीयूष चावला ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.

सूर्या और ईशान ने इस तरह छीन लिया पूरा मैच : मैच 215 रनों के टारगेट का पीछा करने मुंबई टीम की शुरुआत खराब रही थी. टीम ने मैच की तीसरी बॉल पर ही बगैर खाता खोले कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था. मगर यहां से कैमरन ग्रीन और ईशान किशन ने पारी को संभाला. 54 रनों पर दूसरा झटका लगा, ग्रीन के आउट होते ही सूर्या ने मोर्चा संभाल लिया. ईशान ने 41 गेंदों पर सबसे ज्यादा 75 रनों की पारी खेली. जबकि सूर्यकुमार ने 31 गेंदों पर 66 रन बनाए. दोनों की धांसू पारियों के दम पर मुंबई ने 4 विकेट गंवाकर 216 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. पंजाब के लिए नाथन एलिस ने 2 विकेट लिए. ईशान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.