खेल डेस्क। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को रविवार दोपहर अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल मुकाबले में 72 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. हैदराबाद इस मैच में कार्यवाहक कप्तान भुवनेश्वर कुमार के नेतृत्व में मैदान में उतरा था. उसके रेगुलर कप्तान एडेन मारक्रम नेशनल टीम की जिम्मेदारी के चलते पहले मुकाबले में उपलब्ध नहीं थे. राजस्थान की टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस मुकाबले के दौरान एक बार फिर चर्चा में आ गए. अश्विन एक शानदार फिरकी गेंदबाज हैं, इसमें किसी को भी शक नहीं है. इस बार वो अपनी फिरकी के चलते नहीं बल्कि मैच में मांकडिंग रन आउट का प्रयास करने के चलते नोटिस में आए. किसी खिलाड़ी ने नहीं रविचंद्रन अश्विन की इस हरकत पर सीधे तौर पर संज्ञान अंपायर ने लिया. दरअसल, आईपीएल मुकाबले के दौरान अश्विन सनराइजर्स हैदराबाद के बैटर अब्दुल समद को गेंदबाजी कर रहे थे. नॉन-स्ट्राइकर एंड पर इंग्लैंड की टीम के ऑलराउंडर आदिल राशिद मौजूद थे. अश्विन रनअप के बाद रुक गए. उनके दिमाग में राशिद को मांकडिंग आउट का प्लान पनप रहा था. हालांकि इससे पहले कि वो गिल्लियां बिखेरते अंपायर ने उन्हें रोक दिया. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि आखिर क्यों अश्विन को अंपायर द्वारा नॉन-स्ट्राइकर एंड की गिल्ल्यिां बिखेरने से रोका गया. यू-ट्यूब पर वायरल हो रहे एक वीडियो से यह समझ आ रहा है कि जब अश्विन मांकडिंग नियम के तरत ऐसा करने का प्रयास कर रहे थे तब आदिल राशिद अपनी क्रीज के अंदर ही थे. अगर वो स्टंप उखाड़ भी देते तब भी आदिल नॉटआउट ही माने जाते. रविचंद्रन अश्विन जब पंजाब किंग्स का हिस्सा थे तब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकडिंग आउट कर दिया था. इसके बाद से ही मांकडिंग नियम को लेकर बहस शुरू हो गई थी. कुछ क्रिकेट दिग्गज इसे अनैतिक बता चुके हैं. हालांकि अश्विन यह पहले ही साफ कर चुके हैं कि आईसीसी नियमों के तहत ऐसा करना बिल्कुल भी गलत नहीं है. ऐसे में वो भविष्य में भी किसी बैटर को मांकडिंग आउट करने से नहीं चूकेंगे.