नई दिल्ली : अमेरिका की प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी एपल ने अपनी (iPhone 17 Launch) आइफोन-17 सीरीज के नए स्मार्टफोन पेश कर दिए हैं। इनकी शुरुआती कीमत 82,900 रुपये से लेकर 2,29,900 रुपये तक तय की गई है। यह आइफोन भारत में 19 सितंबर से उपलब्ध होंगे। इसके अलावा एपल ने अपने सबसे पतले आइफोन एयर की सीरीज भी लॉन्च की है, जिसकी मोटाई केवल 5.6 मिलीमीटर है और यह पूरी तरह ई-सिम आधारित है।
एपल ने नए आइफोन माडल में 128 जीबी स्टोरेज विकल्प हटा दिया है। इसके कारण बेस माडल की कीमत आइफोन-16 की तुलना में बढ़ गई है। (iPhone 17 Launch) आइफोन-17 प्रो 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा और इसमें 512 जीबी और एक टीबी विकल्प भी मौजूद है। आइफोन-17 प्रो मैक्स अब 256 जीबी, 512 जीबी, एक टीबी और पहली बार दो टीबी स्टोरेज क्षमता के साथ आएगा। एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि आइफोन-17 प्रो अब तक का सबसे उन्नत स्मार्टफोन है, जिसमें नया डिजाइन और अत्याधुनिक क्षमता है।
भारत सहित 63 से अधिक देशों में ग्राहक 12 सितंबर को सुबह पांच बजे से प्री-आर्डर कर सकेंगे। (iPhone 17 Launch) आइफोन-17 का डिस्प्ले 6.3 इंच का है और इसमें ए19 चिपसेट लगाया गया है, जो आइफोन-16 की तुलना में 20 प्रतिशत तेज गति प्रदान करता है। आइफोन-17 आठ घंटे अधिक वीडियो चलाने की क्षमता रखता है। आइफोन एयर सीरीज 256 जीबी से एक टीबी स्टोरेज विकल्पों के साथ आएगी। इसके अलावा एपल वाच 3 अल्ट्रा भी पेश की गई है, जिसमें सेटेलाइट कम्युनिकेशन का विकल्प शामिल है। इसकी कीमत 89,900 रुपये है। एपल वाच 3 अल्ट्रा भी 19 सितंबर से उपलब्ध होगी।
भारत में आइफोन 17 सीरीज की कीमत
माडल कीमत
आइफोन-17 82,900
आइफोन-17 प्रो 1,34,900
आइफोन-17 प्रो मैक्स 1,49,900
आइफोन एयर 1,19,000
(नोट: यह सभी माडल की शुरुआती कीमत है। स्टोरेज क्षमता के आधार पर कीमत बढ़ सकती है।)
