International Masters League 2025 : शेड्यूल हुआ जारी इस दिन रायपुर में सचिन, लारा, संगकारा, शेन वाटसन समेत ये खिलाड़ी लगाएंगे चौके-छक्के

IML 2025 : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ी (International Masters League 2025) एक बार फिर एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट का लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 22 फरवरी 2025 को होगी, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की छह टीमें भाग लेंगी। फाइनल मैच 16 मार्च 2025 को खेला जाएगा।

उद्घाटन मैच 22 फरवरी 2025 को एशियाई दिग्गजों के बीच होगा, जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम (International Masters League 2025) की कप्तानी करेंगे, जबकि श्रीलंकाई टीम का नेतृत्व कुमार संगकारा करेंगे, जो श्रीलंका के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। यह मैच नवी मुंबई में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 18 मुकाबले खेले जाएंगे, और प्वाइंट टेबल में शीर्ष चार टीमों के बीच सेमीफाइनल का आयोजन किया जाएगा।

कप्तानों की सूची (International Masters League 2025)
भारत : सचिन तेंदुलकर
वेस्टइंडीज : ब्रायन लारा
श्रीलंका : कुमार संगाकारा
ऑस्ट्रेलिया : शेन वॉटसन
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन
दक्षिण अफ्रीका : जोंटी रोड्स
लाइव प्रसारण की जानकारी (International Masters League 2025)
यह टूर्नामेंट भारत के तीन शहरों में आयोजित किया जाएगा। नवी मुंबई में पांच मैच खेले जाएंगे, जबकि राजकोट में छह मुकाबले होंगे। वहीं सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल सात मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इसकी लाइव स्ट्रीमिंग JioStar के Disney+ Hotstar पर की जाएगी, साथ ही लाइव प्रसारण Colors Cineplex (SD & HD) और Colors Cineplex Superhits पर भी होगा। क्रिकेट प्रेमी शाम 7:30 बजे मैचों का आनंद ले सकते हैं।

IML%20Schedule%20new

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *