CG Weather News : अब छत्तीसगढ़ में तपती धूप और चिलचिलाने वाली गर्मी (Intense Heat) पड़नी शुरू हो गई है। प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया जा रहा है।
राजधानी में बुधवार से तेज गर्मी (Intense Heat) पड़ेगी। इस दौरान पारा 43 के करीब पहुंचने के आसार हैं। अप्रैल पूरा महीना गुजर गया लेकिन रायपुर में एक बार भी तापमान 42 के पार नहीं पहुंचा है। मई का महीना शुरू होते ही भीषण गर्मी पड़ेगी, क्योंकि समुद्र से आने वाली नमी युक्त हवा नहीं आ रही है। मौसम भी पूरी तरह शुष्क हो गया है।
मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि राजधानी में अप्रैल की तुलना में मई का महीना गर्मी के लिहाज से ज्यादा परेशान करेगा। इस दौरान पारा 43 के पार पहुंचेगा। छत्तीसगढ़ और आसपास के सरहदी राज्यों में बादल छंटने के साथ एक भी सिस्टम सक्रिय नहीं है।
इस वजह से अभी बारिश के आसार नहीं है। राजधानी के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी दिन का तापमान सामान्य या उससे ज्यादा पहुंच गया है। रायपुर में मंगलवार को दिन का तापमान 42 डिग्री रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है। बिलासपुर, पेंड्रारोड और दुर्ग में भी तापमान सामान्य से ज्यादा पहुंच गया है।