Intali Police Station : खुद को पुलिसकर्मी बताकर प्रेमिका संग थाने पहुंचा युवक, हो गया गिरफ्तार

Fake Cop Arrested : वर्दी, हावभाव और आत्मविश्वास… (Intali Police Station) सब कुछ ऐसा कि कोई भी भ्रम में आ जाए। लेकिन शुक्रवार दोपहर कोलकाता के इंटाली थाना परिसर में पहुंचा एक युवक जब हर पुलिसकर्मी को सैल्यूट करने लगा, तो वहां तैनात असली अफसरों को कुछ गड़बड़ महसूस हुआ। मामला खुलते देर नहीं लगी—यह युवक पुलिसकर्मी नहीं था, बल्कि खुद को फर्जी अफसर बताकर प्रेमिका को प्रभावित कर रहा था।

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दीप्तेंदु बाग है। वह दक्षिण 24 परगना जिले का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दीप्तेंदु का पिछले तीन सालों से एक युवती के साथ प्रेम संबंध था। खुद को प्रभावशाली साबित करने के लिए उसने प्रेमिका को बताया कि वह कोलकाता पुलिस में कार्यरत है और शहर के अधिकांश थानों में उसकी गहरी पकड़ है।

इस तरह खुल गया युवक का भेद (Intali Police Station)

इसी भ्रम को पुख्ता करने के लिए वह शुक्रवार को पुलिस की वर्दी पहनकर युवती को लेकर इंटाली थाने (Intali Police Station) पहुंचा। वह वहां मौजूद हर पुलिसकर्मी को सैल्यूट करता रहा। उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही पुलिस को शक हुआ। पूछताछ में जब वह उलझने लगा, तो अफसरों ने गंभीरता से जांच की।

जांच में स्पष्ट हुआ कि वह पुलिस का कोई कर्मचारी नहीं है। उसकी वर्दी भी नकली थी और पूरा किरदार सिर्फ एक झूठ पर टिका था। तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब यह जानने में जुटी है कि कहीं उसने वर्दी का दुरुपयोग किसी और ठगी या अपराध में तो नहीं किया।

इधर, प्रेमिका भी इस खुलासे के बाद स्तब्ध है। उसने बताया कि वह दीप्तेंदु को सच में पुलिस अफसर ही समझती थी और कभी संदेह नहीं किया।