India Vs USA T20 World Cup : भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के 25वें मुकाबले में अमेरिका को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सुपर-8 में प्रवेश कर गई है। टीम ने पाकिस्तान को 6 रन से और आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था। भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए।
नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अमेरिका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में 3 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया।
सूर्यकुमार यादव ने 49 बॉल पर नाबाद 50 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे ने 35 बॉल पर नाबाद 31 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 65 बॉल पर 67 रन की पार्टनरशिप हुई।
ऋषभ पंत 18 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा ने 3 रन बनाए, जबकि विराट कोहली खाता नहीं खोल सके। सौरभ नेत्रवल्कर को 2 विकेट मिले, अली खान ने एक विकेट लिया।
USA की ओर से नीतीश कुमार ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए, जबकि स्टीवन टेलर ने 24 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट झटके। हार्दिक पंड्या को 2 सफलताएं मिलीं। अक्षर को एक विकेट मिला। एक बल्लेबाज रनआउट हुआ।
