Tuesday, October 15, 2024

India vs Sri Lanka : सूर्यकुमार यादव ने की शिकायत तो श्रीलंका का ‘छक्का’ अंपायरों ने 5 रन में बदल दिया, जानिए वजह

India vs Sri Lanka T20 Match : श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की. दोनों ही ओर से ताबड़तोड़ शॉट लगे. लेकिन इस मुकाबले में एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा.

ads1

दरअसल जब श्रीलंकाई टीम (India vs Sri Lanka) लक्ष्य चेज़ कर रही थी तो उस दौरान उसका एक रन अंपायरों ने कम कर दिया. श्रीलंका को एक गेंद पर 6 रन मिलने थे लेकिन अंपायरों ने उसे एक रन घटाकर पांच रन कर दिया.

12वें ओवर में हार्दिक पंड्या गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी पहली गेंद पर पाथुम निसांका ने स्क्वायर लेग पर शॉट खेला. इस दौरान वो दो रनों के लिए दौड़े. लेकिन रिंकू सिंह ने वहीं से गेंद डायरेक्ट स्टंप्स पर मारी और वो उसपर लगकर चार रनों के लिए चली गई. अंपायरों ने श्रीलंका को 6 रन दे दिए क्योंकि पाथुम निसांका और कुसल परेरा दो रन दौड़े थे और उसके बाद ओवर थ्रो के चार रन मिले.

लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर अंपायरों से शिकायत की. भारतीय कप्तान की शिकायत के बाद अंपायरों ने तीसरे अंपायर से इस मामले में मदद मांगी. तीसरे अंपायर ने रीप्ले चेक किया और श्रीलंका का एक रन कम कर दिया.

श्रीलंका का एक रन इसलिए घटाया गया क्योंकि नियम के मुताबिक ओवर थ्रो का चौका मिलने पर 6 रन तभी मिलते हैं जब दोनों बल्लेबाज ने फील्डर के गेंद थ्रो करने से पहले हाफ क्रीज पार कर ली हो. पल्लेकेले टी20 में जब थर्ड अंपायर ने ये चेक किया तो पाया कि रिंकू के थ्रो के वक्त दोनों बल्लेबाज हाफ क्रीज से दूर थे और इसीलिए श्रीलंका को पांच ही रन मिले. क्रिकेट का ये नियम बहुत ही कम लोग जानते हैं लेकिन सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को इस नियम के बारे में पता था. इसलिए टीम इंडिया को फायदा हो गया.

 

Most Popular