India vs New Zealand T20 Series : वनडे में मिली हार का बदला चुकता करने उतरेगा भारत

Team India T20 : न्यूजीलैंड के विरुद्ध पांच मैचों की टी-20 सीरीज (India vs New Zealand T20 Series) का पहला मुकाबला आज बुधवार से नागपुर में खेला जाएगा। यह सीरीज अगले महीने से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।

सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम की निगाहें न केवल सीरीज जीत पर होंगी, बल्कि न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज में मिली हार का हिसाब चुकता करने पर भी रहेंगी। इस सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव की व्यक्तिगत फॉर्म भी चर्चा के केंद्र में रहेगी, क्योंकि वे पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव ने वर्ष 2024 में भारतीय टी20 टीम (India vs New Zealand T20 Series) की कप्तानी संभाली थी। इसके बाद से टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार प्रभावशाली रहा है और जीत का प्रतिशत 72 प्रतिशत से अधिक रहा है। इस कारण कप्तान के बल्लेबाजी में अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन पर अधिक ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन अब परिस्थितियां बदलती नजर आ रही हैं।

पिछले दो वर्षों में भारतीय टी20 टीम (India vs New Zealand T20 Series)  लगभग स्वचालित मोड पर रही है और उसे गिनी-चुनी हारों का ही सामना करना पड़ा है। इंडियन प्रीमियर लीग के कारण टीम के पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अपनी भूमिकाओं को अच्छी तरह समझते हैं और मैदान पर उसे प्रभावी ढंग से निभाते हैं।

हालांकि, टी20 विश्व कप में खिताब का बचाव करने और घरेलू परिस्थितियों में खेलने का दबाव भारतीय टीम पर रहेगा। ऐसे में सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के विरुद्ध इस सीरीज से पहले इन सभी पहलुओं पर गंभीरता से मंथन कर रहे होंगे।

न्यूजीलैंड (India vs New Zealand T20 Series)  की टीम हाल के समय में बेहद मजबूत बनकर उभरी है। बीते एक वर्ष में उसने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनमें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप और वनडे सीरीज में जीत शामिल है।

भारतीय धरती (India vs New Zealand T20 Series)  पर पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने से न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास निश्चित रूप से बढ़ा होगा, लेकिन जब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात आती है, तो सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत एक अलग ही टीम साबित हुआ है। भारत ने उनके नेतृत्व में खेले गए 25 टी20 मैचों में से 18 में जीत दर्ज की है। इस सफलता का श्रेय काफी हद तक अभिषेक शर्मा की आक्रामक शुरुआत और वरुण चक्रवर्ती की मध्य ओवरों में शानदार गेंदबाजी को जाता है।

न्यूजीलैंड ने 2024 टी20 विश्व कप के बाद खेले गए 21 टी20 (India vs New Zealand T20 Series) अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में से 13 में जीत हासिल की है। डेवोन कान्वे की आक्रामक बल्लेबाजी, कप्तान मिशेल सैंटनर का संतुलन, तेज गेंदबाज जैकब डफी, शानदार फॉर्म में चल रहे डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स की मौजूदगी न्यूजीलैंड को एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी बनाती है। इसका अर्थ यह भी है कि मौजूदा चैंपियन भारत को विश्व कप की तैयारियों के लिए कड़ी चुनौती मिलेगी।

(India vs New Zealand T20 Series) सूर्या की खराब फार्म

इस मजबूत भारतीय टीम में फिलहाल कमजोर कड़ी केवल सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म मानी जा रही है। उन्होंने पिछले 19 टी20 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है और केवल 218 रन बनाए हैं, हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 123 से अधिक रहा है। तिलक वर्मा को अधिक मौके देने के उद्देश्य से सूर्यकुमार ने स्वयं को तीसरे नंबर से चौथे नंबर पर खिसका दिया था।

सूर्यकुमार यादव भली-भांति जानते हैं कि उनके लगातार खराब प्रदर्शन का असर ड्रेसिंग रूम के माहौल पर पड़ सकता है और अब उन्हें हर हाल में रन बनाने होंगे। अन्य किसी भी टीम में श्रेयस अय्यर जैसे अनुभवी और काबिल खिलाड़ी को टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में स्वतः स्थान मिल जाता, लेकिन भारतीय टीम में उन्हें तिलक वर्मा के चोटिल होने के कारण मौका मिला है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि तिलक वर्मा टी20 विश्व कप से पहले पूरी तरह फिट हो पाएंगे या नहीं, लेकिन नंबर चार पर अय्यर की मौजूदगी से सूर्यकुमार यादव को अपने पसंदीदा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का अवसर मिल सकता है।

(India vs New Zealand T20 Series) हार्दिक व बुमराह की होगी वापसी

टी20 सीरीज (India vs New Zealand T20 Series) में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हो रही है, जिन्हें वनडे सीरीज में विश्राम दिया गया था। हार्दिक पांड्या अपने हरफनमौला कौशल से टीम में संतुलन प्रदान करते हैं और उनकी मौजूदगी टीम प्रबंधन को अतिरिक्त विशेषज्ञ खिलाड़ी खिलाने की स्वतंत्रता देती है। वरुण चक्रवर्ती भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं, जिनके खिलाफ न्यूजीलैंड ने बहुत अधिक मैच नहीं खेले हैं। सातवें से 15वें ओवर के बीच उनके चार ओवर अक्सर मैच का रुख बदल देते हैं। कुलदीप यादव की खराब फॉर्म को देखते हुए वरुण चक्रवर्ती से और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी।

टीमें (India vs New Zealand T20 Head to Head)

भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा।

न्यूजीलैंड : मिशेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कान्वे, बेवोन जैकब्स, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम राबिंसन, जिमी नीशम, ईश सोढ़ी, जैक फाल्क्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र, काइल जेमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफी, क्रिस्टियन क्लार्क।

आमने-सामने (India vs New Zealand T20 Head to Head)

कुल मैच : 25
भारत जीता : 14
न्यूजीलैंड जीता : 10
टाई : 1