KL Rahul Innings : वेस्टइंडीज के विरुद्ध अगले माह दो अक्टूबर से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल (176*) ने धमाकेदार पारी खेली और साई सुदर्शन (100) ने शतक जड़कर सीनियर टीम के चयनकर्ताओं के निर्णय को सही साबित किया है। दोनों की साहसिक बल्लेबाजी के दम पर (India A vs Australia A) भारत-ए ने आस्ट्रेलिया-ए के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। यही नहीं, मेजबान टीम ने पहली बार 400 या उससे अधिक का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया है। राहुल प्लेयर आफ द मैच बने।
भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन शुक्रवार को पांच विकेट शेष रहते 413 रन बना लिए। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 420 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी कराई और मेहमान टीम को 185 रनों पर समेट दिया। हालांकि, मेजबान टीम भी पहली पारी में केवल 194 रनों पर आउट हो गई। ऐसे में पहली पारी की बढ़त के आधार पर कंगारू टीम ने भारत को 412 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन (India A vs Australia A) में भारतीय बल्लेबाजों ने चुनौती को अवसर में बदल दिया।
राहुल-सुदर्शन और जुरैल ने मुश्किल लक्ष्य को बनाया आसान
मैच के आखिरी दिन भारत-ए को जीत के लिए 243 रन बनाने थे और उनके आठ विकेट शेष थे। राहुल 74 रन पर नाबाद थे, लेकिन थकान के कारण तीसरे दिन रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे थे। आखिरी दिन के सातवें ओवर में मानव सुथार (05) टॉड मर्फी की गेंद पर आउट हुए तो राहुल ने एक बार फिर मोर्चा संभाला। उन्होंने 136 गेंदों में 12 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। गुरुवार को 44 रन पर नाबाद लौटे सुदर्शन ने 170 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से शतक जड़ा। हालांकि, शतक के बाद साई राकीचाली की एक शॉर्ट गेंद को पुल करने के प्रयास में कवर पर कैंपबेल केलावे को कैच दे बैठे।
इसके बाद कप्तान ध्रुव चंद जुरैल क्रीज पर आए और रनगति को तेजी से आगे बढ़ाया। इस दौरान राहुल ने भी कई बेहतरीन शॉट्स खेलकर अपनी फॉर्म में शानदार वापसी का सबूत दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच सिर्फ 113 गेंदों में 115 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें जुरैल ने 66 गेंदों में 56 रन जोड़े। जब जुरैल आउट हुए तब तक भारत ऐतिहासिक जीत की पटकथा लिख चुका था।
मेजबान टीम को लक्ष्य हासिल करने के लिए केवल 30 रनों की आवश्यकता थी, जिसे केएल राहुल ने नीतीश कुमार रेड्डी (16) के साथ पूरा किया। रेड्डी ने कैंपबेल केलावे पर लगातार दो चौके जड़कर भारत को जीत दिलाई। राहुल ने अपनी शानदारी पारी में 210 गेंदों पर 16 चौके और चार छक्के लगाए। (India A vs Australia A) में इस शानदार प्रदर्शन के साथ भारत-ए ने दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की।
अब दोनों टीमें वनडे सीरीज के लिए शनिवार को कानपुर रवाना होंगी, जहां 30 सितंबर से तीन मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। भारतीय चयनकर्ताओं के लिए यह जीत और राहुल की पारी बेहद अहम संदेश है, क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम मैनेजमेंट को उनके फॉर्म का भरोसा मिल गया है। (India A vs Australia A) की यह जीत भारत-ए क्रिकेट इतिहास की एक यादगार उपलब्धि बन गई है।
