IND vs NZ 3rd ODI : डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी से लेकर ओपनिंग जोड़ी के फेल होने तक.., डूबी टीम इंडिया नैया

India vs New Zealand ODI Series : न्यूजीलैंड टीम ने इंदौर वनडे (IND vs NZ 3rd ODI) में टीम इंडिया को 41 रन से हरा दिया। इसी के साथ कीवी टीम ने पहली बार भारत में कोई वनडे सीरीज जीती। भारत की तरफ से विराट कोहली, वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने शानदार शतक लगाए। टीम इंडिया को 338 रन का टारगेट मिला था। चेज मास्टर विराट कोहली ने शानदार 124 रन की पारी खेली, वह आखिर तक टिके रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आइए जानते हैं उन कारणों को जिस वजह से टीम इंडिया को इंदौर वनडे में हार का सामना करना पड़ा..

ये भी पढ़े : Teacher Rationalization Chhattisgarh : इन शिक्षकों पर जल्द गिरेगी गाज, शासन ने दी अनुशासनात्मक कार्रवाई की मंजूरी

1. क्रिस्टियन का नहीं कर पाए सामना

कीवी गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क ने इस मैच ही नहीं बल्कि पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। तीसरे मैच (IND vs NZ 3rd ODI) में भी उन्होंने अहम मौकों पर विकेट चटकाकर टीम इंडिया को मैच में वापसी नहीं करने दी। क्लार्क ने विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और नितीश कुमार रेड्डी के विकेट लिए।

2. डेथ ओवर्स में लुटाए रन

भारतीय (IND vs NZ 3rd ODI)  गेंदबाजों ने आखिरी के 10 ओवर में 99 रन लुटा दिए। खासकर हर्षित राणा जो कि तीन विकेट ले चुके थे, उन्हें आखिरी के ओवर में काफी मार पड़ी। राणा ने 10 ओवर में 84 रन दिए।

3. टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप

338 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया (IND vs NZ 3rd ODI)  की शुरुआत खराब रही। शुभमन गिल और रोहित शर्मा क्रमश 23 और 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बैटिंग करने आए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। देखते ही देखते 71 के स्कोर तक भारत ने 4 विकेट खो दिए थे। विराट कोहली अकेले लड़ाई लड़ते रहे, लेकिन टीम को जिताने में नाकाम रहे।

4. नहीं चले स्पिनर (IND vs NZ 3rd ODI)

इस पूरी सीरीज में जहां भारत के तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा तीनों मैचों में महंगे साबित हुए। इंदौर वनडे में दोनों ने कुल 12 ओवर गेंदबाजी की, जिनमें उन्होंने 89 रन दिए।

ये भी पढ़े : Paris Fashion Week 2025 : ऐश्वर्या राय ने शेयर कीं पेरिस फैशन वीक 2025 की सुंदर तस्वीरें