Team India Playing XI : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज़ का आगाज़ बुधवार, 21 जनवरी 2026 से नागपुर में होने जा रहा है। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की Playing 11 को लेकर सबसे बड़ा सवाल नंबर-4 बल्लेबाज़ को लेकर खड़ा हो गया है। IND vs NZ 1st T20I से पहले ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
वनडे सीरीज़ जीतकर न्यूज़ीलैंड का आत्मविश्वास काफी ऊंचा है। भारत में 37 साल बाद मिली वनडे सीरीज़ जीत ने कीवी टीम को मानसिक बढ़त दी है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरने वाली टीम इंडिया किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहेगी। IND vs NZ 1st T20I में संतुलित प्लेइंग-11 उतारना टीम मैनेजमेंट की सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी।
तिलक वर्मा के एब्डॉमिनल सर्जरी से पूरी तरह फिट न हो पाने के कारण नंबर-4 स्लॉट फिलहाल खाली माना जा रहा है। यही वजह है कि श्रेयस अय्यर की दावेदारी मजबूत दिख रही है। अय्यर के खेलने से सूर्यकुमार यादव को अपने पसंदीदा नंबर-3 स्थान पर बल्लेबाज़ी का मौका मिल सकता है, जो IND vs NZ 1st T20I में भारत की बैटिंग डेप्थ को और मजबूत करेगा।
श्रेयस अय्यर का अनुभव टी20 क्रिकेट में किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने अलग-अलग IPL फ्रेंचाइज़ी को फाइनल तक पहुंचाया है और स्पिन गेंदबाज़ों के खिलाफ उनकी पकड़ भारतीय बल्लेबाज़ों में सबसे भरोसेमंद मानी जाती है। ऐसे में तिलक की गैरमौजूदगी में IND vs NZ 1st T20I के लिए अय्यर का चयन लगभग तय माना जा रहा है।
हालांकि ईशान किशन भी इस रेस से बाहर नहीं हैं। अगर टीम मैनेजमेंट लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को प्राथमिकता देता है, तो ईशान किशन को मौका मिल सकता है। मौजूदा फॉर्म में ईशान आक्रामक शुरुआत देने में सक्षम हैं और उन्हें नंबर-3 पर भी आज़माया जा सकता है, जिससे IND vs NZ 1st T20I में भारतीय टॉप-ऑर्डर और खतरनाक बन सकता है।
हार्दिक-बुमराह की वापसी से बढ़ी ताकत
टी20 सीरीज़ में हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह की वापसी भारतीय टीम के लिए बड़ी राहत है। हार्दिक ऑल-राउंड संतुलन देते हैं, जबकि बुमराह डेथ ओवर्स में मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। वहीं वरुण चक्रवर्ती न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बड़ा एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।
IND vs NZ 1st T20I
नागपुर में खेले जाने वाले IND vs NZ 1st T20I से पहले भारतीय प्लेइंग-11 को लेकर सबसे बड़ा सवाल नंबर-4 बल्लेबाज़ को लेकर है। तिलक वर्मा के फिट न होने से श्रेयस अय्यर को मजबूत दावेदार माना जा रहा है, जबकि लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के चलते ईशान किशन भी रेस में बने हुए हैं। हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम इंडिया को संतुलन मिलेगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए यह मुकाबला सही संयोजन चुनने की बड़ी परीक्षा होगा।
