खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच आज यानी बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. मुंबई वनडे में भारत ने बाजी मारी थी जबकि विशाखापत्तनम वनडें में कंगारुओं ने भारत को करारी शिकस्त दी. तीसरा वनडे रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों टीमें सीरीज जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी. सूर्यकुमार यादव के लिए आगामी वर्ल्ड कप से पहले खुद को साबित करने का यह सुनहरा मौका है. श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्या शानदार प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं.
2017 में हुई थी भिड़ंत : चेन्नई के चेपॉक स्थित इस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आखिरी बार साल 2017 में टकराई थीं, तब मेजबान ने मेहमान को 26 रन से हराया था. हालांकि तब सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से अपने नाम की थी. छह साल बाद दोनों टीमें इस मैदान पर फिर आमने सामने हैं. तब से लेकर अभी तक भारत ने अपने घरेलू सरजमीं पर 7 वनडे सीरीज जीती है. एक सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोरोना की वजह से पूरा नहीं हो पाया था.
भारत ने चेन्नई में 7 वनडे जीते : टीम इंडिया ने वनडे में अभी तक 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जहां उसे 7 में जीत मिली है जबकि 5 मैचों में मेजबान को हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा है. एक मैच बेनतीजा रहा है. भारतीय टीम इस मैदान पर 2019 में आखिरी बार वेस्टइंडीज से भिड़ी थी तब उसे मेहमानों ने हराया था. सूर्या की बात करें तो मौजूदा सीरीज के दोनों शुरुआती वनडे में वह गोल्डन डक पर आउट हुए. दाएं हाथ के इस बैटर को तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के खिलाफ शुरुआत में संभलकर खेलना होगा. सूर्या की वनडे में लगातार असफलता को देखकर लोग संजू सैमसन को टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.
टॉस होगा बॉस : चेपॉक के इस स्टेडियम में साल 1987 में पहला वनडे मैच खेला गया था. उस समय भारत को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हार मिली थी. ओवरऑल यहां 21 वनडे खेले गए हैं जहां टॉस अहम रहने वाला है क्योंकि टॉस जीतने वाली टीम 15 मैचों में विजयी रही है. इस विकेट पर सबसे बड़ा स्कोर 337 रन रहा है जबकि न्यूनतम स्कोर केन्या ने बनाया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ केन्या की टीम साल 2011 में यहां 69 रन पर ढेर हो गई थी.