Thursday, May 1, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IND vs AUS : टीम इंडिया के लिए ‘आखिरी मौका’, चूके तो वर्ल्ड कप में हो सकता है नुकसान

IND Vs AUS Today’s Match : पांच अक्टूबर से भारत (IND vs AUS ) में वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है. वो टूर्नामेंट जिसे टीम इंडिया ने बीते 12 से साल से नहीं जीता है. आखिरी बार जब 2011 में भारत में ये वर्ल्ड कप खेला गया था तब टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ये खिताब अपने नाम किया था. लेकिन उसके बाद दो वर्ल्ड कप निकल गए और भारत सेमीफाइनल से आगे नहीं जा सका. अब एक बार फिर उसके पास ये खिताब जीतने का मौका है. टीम इंडिया इसके लिए कितनी तैयार है इस बात का अंदाजा शुक्रवार से ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से लग जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत (IND vs AUS ) के लिए ये सीरीज काफी अहम है. हाल ही में टीम इंडिया ने एशिया कप जीता जहां असल मायने में पाकिस्तान ही एक बेहतर टीम लगी. अब भारत के सामने एक मजबूत टीम है और वर्ल्ड कप से पहले एक मजबूत टीम के सामने खेलने से भारत को पता चलेगा कि वह वर्ल्ड कप के लिए कितनी तैयार है.

अय्यर-सूर्यकुमार पर नजरें
अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम के चार सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव शुरू के दो मैचों में नहीं खेलेंगे. केएल राहुल इन दो मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे. लेकिन इस सीरीज में सबसे ज्यादा ध्यान श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव पर होगा.

अय्यर ने लंबे समय बाद एशिया कप में वापसी की थी लेकिन दो मैच खेलने के बाद उन्हें फिर चोट लग गई थी. अय्यर के लिए ये सीरीज काफी अहम है क्योंकि उनके सामने उनके करियर का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. अगरकर ने टीम का ऐलान करते हुए संकेत दिए थे कि अय्यर फिट हैं और तीनों मैचों में खेल सकते हैं. अय्यर भारत के मध्य क्रम की मजबूत कड़ी हैं और इसलिए उन्हें इस सीरीज में अपना बल्ला चमकाना होगा. अय्यर को वनडे के लिहाज से अपनी फिटनेस भी साबित करनी होगी.

सूर्यकुमार यादव टी20 के धुरंधर बल्लेबाज हैं. लेकिन हर कोई जानता है कि वह वनडे में उस फॉर्म को जारी नहीं रख पाए हैं. पिछली बार जब सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी तब वह तीन मैचों में एक भी मैच में खाता तक नहीं खोल पाए थे. इस बार सूर्यकुमार ऐसा नहीं चाहेंगे. वह चाहेंगे कि उनके बल्ले से रन निकलें. कोच राहुल द्रविड़ हालांकि कह चुके हैं कि वह सूर्यकुमार को पूरा समर्थन देंगे लेकिन सूर्या को अपनी अहमियत साबित करने और वर्ल्ड कप से पहले रंग में आने के लिए रन बनाने ही होंगे.

अश्विन पर भी फैसला
इस सीरीज में सिर्फ अय्यर और सूर्यकुमार पर ही नजरें नहीं हैं बल्कि रविचंद्रन अश्विन पर भी हैं. अक्षर पटेल एशिया कप में चोटिल हो गए थे. उनका शुरुआती दो मैचों में नहीं खेलना पक्का है. उनकी जगह ही अश्विन की वनडे टीम में 19 महीने बाद वापसी हुई है. इसी के साथ अश्विन वर्ल्ड कप (IND vs AUS ) खेलने की रेस में शामिल हो गए हैं. अगर अक्षर पटेल फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर अश्विन को मौका मिल सकता है लेकिन इस रेस में उन्हें वॉशिंगटन सुंदर टक्कर दे रहे हैं. दोनों में से कोई एक ही खेलेगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में दोनों हैं और इसलिए इन दोनों के पास मौका है. अश्विन का पलड़ा फिर भी अनुभव को देखते हुए भारी लग रहा है. लेकिन अगर अक्षर फिट हो जाते हैं तो फिर अश्विन और सुंदर दोनों को मौका नहीं मिलेगा.

कौन खेलेगा : रोहित की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल के साथ इशान किशन का पारी की शुरुआत करना पक्का है. वहीं तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव, चौथे पर कप्तान केएल राहुल और पांचेवें पर अय्यर का खेलना तय लग रहा है. इसके बाद रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का भी खेलना तय है. अगर टीम सिर्फ पांच गेंदबाजों के साथ जाने का फैसला करती है तो फिर तिलक वर्मा भी प्लेइंग-11 में आ सकते हैं. लेकिन छह गेंदबाजों के साथ जाने का फैसला करती है तो फिर सुंदर टीम में आ सकते हैं. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर का भी पहले मैच में खेलना तय है. यहां एक और चीज है. अगर टीम अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ जाना चाहेगी तो फिर सुंदर की जगह मोहम्मद शमी टीम में आ सकते हैं.

 

ऑस्ट्रेलिया के दो धुरंधर बाहर : हाल ही में साउथ अफ्रीका से पांच मैचों की वनडे सीरीज हारने वाली ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS ) के लिए भी वर्ल्ड कप के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम है. उसके दो बड़े खिलाड़ी हालांकि पहले मैच में नहीं खेलेंगे. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल दोनों पहला मैच नहीं खेलेंगे. दोनों पूरी तरह से अभी मैच फिट नहीं हैं. स्टीव स्मिथ हालांकि तैयार हैं. पैट कमिंस ने इस बारे में जानकारी दी और अपनी कलाई की चोट के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि वह तीनों मैच खेलेंगे. वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्र्रेलिया का सामना आठ अक्टूबर को होगा.

 

Most Popular