Sarangarh News : आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों (Illegal liquor) पर शिकंजा कस दिया है। आबकारी आयुक्त सह सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव आर संगीता के निर्देशानुसार, सारंगढ़ कलेक्टर धर्मेश साहू एवं सहायक आयुक्त आबकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में लगातार कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी वृत्त बिलाईगढ़-सरसीवा को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम चारपाली खपरखोल के जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब (Illegal liquor) बनाई जा रही है। इस शराब को आसपास के गांवों में विक्रय और परिवहन करने की योजना थी। सूचना की पुष्टि के बाद आबकारी टीम ने जंगल में लगभग 5-6 किलोमीटर पैदल चलकर शराब निर्माण के ठिकानों तक पहुंचने में सफलता पाई।
तीन चढ़ी हुई भट्टियां मिली (Illegal liquor)
टीम ने चार अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा, जहां तीन चढ़ी हुई शराब भट्टियां पाई गईं। मौके से 50-50 लीटर की छह झिल्ली पैकिंग में कुल 300 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। इसके अलावा, सीमेंट बोरियों और पालीथीन में भरे 120 पैकेट लाहन (प्रत्येक में 30 किलोग्राम) कुल 3600 किलोग्राम जब्त किया गया।
अज्ञात आरोपितों पर मामला दर्ज (Illegal liquor)
जब्त शराब को कब्जे में लेकर लाहन का मौके पर ही नष्टीकरण किया गया। अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस सफल कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक विपिन पाठक, मुख्य आरक्षक फागुलाल टंडन, धनेश्वराव मगर और सुरक्षा गार्ड लोचन साहू ने अहम भूमिका निभाई। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
शराब कारोबारियों पर रहेगी कड़ी नजर (Illegal liquor)
जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन अवधि में अवैध मदिरा के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।