Raipur News : छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस ऋचा शर्मा (Ias Richa Sharma) केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौट आयी हैं। बता दें कि ऋचा शर्मा छत्तीसगढ़ कैडर की 1994 बैच की आइएएस हैं। ऋचा शर्मा पिछले कुछ महीनों से केंद्र सरकार में सेवा दे रही थीं। प्रतिनियुक्ति खत्म होने के बाद वे अब छत्तीसगढ़ लौट आई हैं। इसके बाद उन्हें वन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुख्य सचिव रैंक की अधिकारी ऋचा (Ias Richa Sharma) को राज्य सरकार ने अपर मुख्य सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इसका आदेश जारी कर दिया है।
आईएएस ऋचा शर्मा (Ias Richa Sharma) आज मंगलवार को विभाग ज्वाइन करेंगी और पहले ही दिन विभाग की समीक्षा बैठक भी करेंगी। ऋचा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्रालय में कार्य कर चुकी हैं। उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद से मनोज कुमार पिंगुआ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे।
पिंगुआ अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल विभाग और अति. प्रभार अपर मुख्य सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग केवल अपर मुख्य सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे, शेष प्रभार यथावत रहेगा।