Thursday, October 17, 2024

Hundreds in IPL 2024 : 11 दिन में 6 शतक… विराट कोहली, ट्रेविस हेड या जोस बटलर, जानिए किसने खेली सबसे तूफानी पारी

Jos Buttler, Hundreds in IPL 2024 : इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च से हुआ था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से टूर्नामेंट ने अपनी रोमांचक रफ्तार पकड़ ली है. जैसे-जैसे आईपीएल आगे बढ़ रहा है, उसी तेजी के साथ बल्लेबाज भी मैदान पर अपना तूफानी (Hundreds in IPL 2024) अंदाज दिखाते जा रहे हैं.

ads1

आप पिछले 11 दिनों (6 से 16 अप्रैल तक) में खेले गए मुकाबलों के रोमांच से समझ सकते हैं. इस दौरान 13 मैच खेले गए, जिसमें 5 खिलाड़ियों ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 6 शतक जमाए हैं. इस सीजन में जोस बटलर ने दो शतक लगाए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से…

IPL 2024 सीजन में शतकों की शुरुआत एक ही मैच में 2 सेंचुरी (Hundreds in IPL 2024) के साथ धमाकेदार अंदाज में हुई थी. यह मुकाबला 6 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में सबसे पहले विराट कोहली ने 72 गेंदों पर 113 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

यह इस सीजन का पहला शतक रहा. मगर इसी मैच में जोस बटलर ने 58 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेलकर बेंगलुरु के जबड़े से जीत छीन ली. राजस्थान ने यह मैच 19.1 ओवर में ही 6 विकेट से जीत लिया था. इस तरह इस सीजन का पहला शतक कोहली और दूसरा बटलर के नाम रहा.

इसके बाद सीजन का तीसरा शतक हिटमैन रोहित शर्मा के बल्ले से आया. मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व कप्तान रोहित ने 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ बल्ले की चमक बिखेरी. रोहित ने मैच में 63 गेंदों पर नाबाद 105 रनों की पारी खेली. मगर बदकिस्मती से रोहित भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

इस सीजन का सबसे शानदार और दमदार शतक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनर ट्रेविस हेड (Hundreds in IPL 2024) के बल्ले से आया है. हेड ने 39 गेंदों पर शतक जड़ा, जो आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक रहा. हेड ने बेंगलुरु के खिलाफ 15 अप्रैल को यह सेंचुरी जड़ी.

उन्होंने 41 गेंदों पर कुल 102 रन बनाए. हेड के शतक के बदौलत हैदराबाद टीम ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा 287 रनों का स्कोर बनाया और मैच अपने नाम किया. हेड ने अपनी इस पारी में 8 छक्के और 9 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 248.78 का रहा.

IPL के इस 17वें सीजन में एक बार फिर वो दिन आया, जब एक ही मैच में 2 शतक लगे. यह मुकाबला 16 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया.

इस मैच में फैन्स को सबसे पहले केकेआर टीम के ऑलराउंडर सुनील नरेन की तूफानी अंदाज वाली शतकीय पारी देखने को मिली. नरेन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 49 गेंदों पर शतक जड़ दिया. मैच में नरेन ने 56 गेंदों पर कुल 109 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 13 चौके जमाए. नरेन की पारी के बदौलत केकेआर ने 6 विकेट पर 223 रन बनाए.

मगर मैच में मजा तब आया जब राजस्थान टीम मुश्किल में फंसी और जोस बटलर ने दमदार अंदाज में नाबाद शतक जड़कर कोलकाता के जबड़े से जीत छीन ली. इस मैच में बटलर अकेले ही लड़ते नजर आए. एक समय राजस्थान टीम ने 186 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए थे और जीत के लिए 15 गेंदों पर 38 रनों की जरूरत थी.

उस समय जोस बटलर क्रीज पर थे और उन्होंने हार नहीं मानी. बटलर ने अकेले के दम पर राजस्थान को मैच जिताया. साथ ही उन्होंने अपना भी शतक पूरा किया. बटलर ने 60 गेंदों पर नाबाद 107 रनों की पारी खेली. इस दौरान 6 छक्के और 9 चौके जमाए.

बटलर की पारी के बदौलत राजस्थान ने 8 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. इससे पहले बटलर ने 6 अप्रैल को भी सेंचुरी जड़कर कोहली की शतकीय पारी पर पानी फेरा था. ऐसे में इस सीजन में बटलर ही अकेले ऐसे प्लेयर रहे हैं, जिन्होंने दमदार अंदाज में शतक जड़कर मुश्किल समय में टीम को जीत दिलाई है.

IPL 2024 में इस तरह लगे शतक

113* (72) – विराट कोहली – RCB Vs RR – 6 अप्रैल
100* (58)- जोस बटलर – RR Vs RCB – 6 अप्रैल
105* (63) – रोहित शर्मा – MI Vs CSK – 14 अप्रैल
102 (41) – ट्रेविस हेड – SRH Vs RCB – 15 अप्रैल
109 (56) – सुनील नरेन – KKR Vs RR – 16 अप्रैल
107* (60) – जोस बटलर – RR Vs KKR – 16 अप्रैल

Most Popular